ऊनाः विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हुई हंगामे को लेकर भाजपा विपक्ष पर तल्ख हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने विपक्ष के विधायकों पर जमकर निशाना साधा और नेता विपक्ष पर तीखी टिप्पणी की है.
इस दौरान राम कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान नहीं किया तो उनसे प्रदेश के प्रथम नागरिक राज्यपाल के सम्मान की आशा करना बेमानी होगा. वहीं, नेता विपक्ष की ओर से सीएम के आदेश पर भाजपा ने गुंडागर्दी के ब्यान पर पलटवार करते हुए राम कुमार ने आरोपों को निराधार बताया.
कांग्रेस के व्यवहार प्रदेश बदनाम
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लिया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने जिस तरह से व्यवहार किया गया है. उससे प्रदेश का नाम देशभर में बदनाम हुआ है.
प्रदेश के प्रथम नागरिक के साथ ऐसा व्यवहार
उन्होंने कहा कि राज्यपाल प्रदेश के प्रथम नागरिक हैं और उनके साथ किया गया ऐसा व्यवहार देश में आज तक कभी नहीं हुआ. राम कुमार ने कहा कि राज्यपाल एक बुजुर्ग भी हैं, इस नाते ही कांग्रेस के विधायकों को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था.
विपक्ष के आरोपों पर पलटवार
उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष ने तो अपने घर में बुजुर्गों का ध्यान नहीं रखा, क्योंकि 2003 में जब मुकेश अग्निहोत्री अपने पिता को कांग्रेस टिकट की पैरवी करने गए थे तो खुद टिकट लेकर आ गए थे.
भाजपा प्रवक्ता ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब गवर्नर वापस जा रहे थे, उस समय प्रोटोकॉल के तहत ही भाजपा के नेता मौजूद थे. अगर सीएम का इसमें हाथ होता तो भाजपा के विधायक भी साथ होते.
ये भी पढ़ें: कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा, हरियाणा की टीम लेगी जानकारी