ऊना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने दो टूक शब्दों में कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) में पार्टी के ही कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट कट (Suresh Kashyap on ticket Allotment in Himachal assembly election) सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की उम्मीद और आशाओं को लेकर समय-समय पर सर्वे करवाती है और उसी के आधार पर चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाता है.
इस दौरान सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक ओर जहां कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज करार दिया, वहीं दूसरी और उन्होंने हिमाचल प्रदेश में समय पूर्व विधानसभा चुनाव की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election) के लिए पूरी तरह तैयार है.
वहीं, उन्होंने कांग्रेस के संगठन में हुए बड़े फेरबदल पर भी जमकर चुटकी ली. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने मंगलवार शाम जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के ही कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट कटने की संभावनाओं को और हवा दे दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी समय-समय पर हर स्थान पर सर्वेक्षण कराती है.
उसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी सर्वे हुए हैं, जो भी इस सर्वेक्षण में सामने आएगा उसी के आधार पर विधानसभा चुनाव में टिकट का आवंटन (Allotment of tickets in assembly elections) होगा फिर चाहे उसके लिए किसी मंत्री या विधायक का टिकट काटना ही क्यों न पड़े.
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश में समय पूर्व चुनाव की संभावना से भी इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश का संगठन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज करार दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जिस प्रकार अपना संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया है, उसी से पता चलता है कि पार्टी में अपनी अपनी डफली अपना अपना राग की परिस्थिति पैदा (Suresh Kashyap attacks on congress) हो चुकी है. एक सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले कि कांग्रेस का देश भर में जो कुछ हाल हो रहा है हिमाचल कांग्रेस के नेता उसे भी एक बार देख लें, आने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में किसका बोरिया बिस्तर गोल होता है यह समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की नई टीम को सुरेश कश्यप की बधाई और तंज, कहा- ज्यादा मुखिया होने पर बिखर जाता है परिवार