ऊना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना जिला में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस पर करारा हमला बोला.
सत्ती ने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रवाद, सेना और राम मंदिर पर जनता का सहयोग मिल रहा है. सत्ती ने कांग्रेस पर सेना को बदनाम करने का भी आरोप लगाया. सत्ती ने मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भाजपा पर विकास और काम के बजाय सेना और मंदिर के नाम पर वोट मांगने के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस के एजेंडे को देशद्रोही और बीजेपी के एजेंडे को राष्ट्रवादी बताया है. इसी बीच उन्होंने नेता विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि नेता विपक्ष को अपनी खबरें लगवाने की बेचैनी रहती है और उन्हें मीडिया का बुखार चढ़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: मेले से घर लौट रही थी 16 लोगों की टोली, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत, 14 की हालत गंभीर
सत्ती ने मुकेश अग्निहोत्री पर नशे का सरगना होने और कांग्रेस नेताओं पर देशद्रोही ताकतों के साथ खड़े होने का भी आरोप लगाया