ऊना: लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में भाजपा लगातार विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठों के सम्मेलन कर अपने प्रचार अभियान को गति देने में जुटी हुई है. इसी कड़ी के तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के गृह विधानसभा क्षेत्र ऊना सदर के गांव देहलां में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मौजूद रहे.
भाजपा के दोनों दिग्गजों ने महिला कार्यकर्ताओं से पार्टी की जनहितैषी नीतियों को जनता के बीच लेकर जाने का आह्वान किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने पार्टी घोषणा पत्र में किए गए वायदों के आधार पर इसे ऐतिहासिक और जनहितैषी बताया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में देश को आगे लेकर जाने में काम किया है. उसे और गति देने और देश को मजबूत बनाने के लिए यह संकल्प पत्र महत्वपूर्ण होगा.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर द्वारा अनुराग को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर नशों को बढ़ावा देकर खेलों को समाप्त किए जाने का आरोप लगाया है. अनुराग ने कहा कि रामलाल ठाकुर बताएं कि कांग्रेस ने खेलों को खत्म करके नशे को बढ़ावा क्यों दिया.
धर्म के नाम राजनीति पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी का पक्ष हमेशा स्पष्ट रहा है लेकिन राहुल गांधी के इशारे पर ही उनके वकील इस मुद्दे पर तारीख दर तारीख लेकर इसे टालते रहे.