ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, शराब घोटाले के किंगपिन है केजरीवाल, कांग्रेस को तिरंगा लहराना लगता है राजनीति

Anurag Thakur in Bangana, जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय बंगाणा में मंगलवार को प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर जहां अनुराग ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 25 वर्षों के लिए गए 5 प्रण का जिक्र किया वहीं, उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में जन सहभागिता पर खुशी भी व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी तिरंगा पर राजनीति करने के लिए जमकर निशाना साधा. जबकि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को भी शराब घोटाले के मामले पर जमकर निशाने पर लिया.

Anurag Thakur in Bangana
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:08 PM IST

ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा में मंगलवार को प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत (Anurag Thakur in Bangana) की. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. बंगाणा पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर को कंधो पर बिठाकर जनसभा स्थल तक लेकर गए. बंगाणा में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक हुए विकास को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई.

पूरा देश मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव: प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और यह समय है अपनी उपलब्धियों को बताने का, गिनाने का और यह प्रण लेने का कि हिमाचल प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करेंगे और देश को महान बनाने में सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 5 प्रण लिए हैं उनके चलते प्रत्येक देशवासी को संकल्प लेना होगा की आजादी के अमृत महोत्सव से लेकर आगामी 25 वर्षों तक देश को एक विकसित देश बना कर विश्व में परचम लहराया जाए.

वीडियो.

कांग्रेस को तिरंगा झंडा लहराना लगता है राजनीति: इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं द्वारा इन कार्यक्रमों की आड़ में राजनीतिक रैलियां करने के लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तिरंगा झंडा लहराना राजनीति लगता है, वंदे मातरम गाना राजनीति लगता है, जय हिंद बोलने से लेकर राष्ट्रीय गान तक यदि कोई करता है तो कांग्रेस पार्टी को तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि क्यों नहीं कांग्रेस के लोग आजादी के अमृत महोत्सव में जुड़ते. पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी राजनीति से ऊपर उठकर इस कार्यक्रम में सहभागिता की है. ऐसे कार्यक्रम में राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए और सभी को विचारधारा से ऊपर उठकर देश और प्रदेश के सम्मान में आगे आना चाहिए.

Anurag Thakur in Bangana
फोटो

अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले का किंगपिन: वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बताया, वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी करार दिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने (Arvind Kejriwal Liquor Scam) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए कहा कि पूरा देश पिछले 4 दिन से कुछ सवालों के जवाब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से मांग रहा है लेकिन उन बातों के जवाब ना देकर दोनों नेता इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब भ्रष्टाचार करने के बाद कोई जवाब ना हो तो इधर-उधर की बातें करने की आदत पड़ ही जाती है.

Anurag Thakur in Bangana
फोटो

दिल्ली की बेवड़ी सरकार कट्टर भ्रष्टाचार सरकार है: उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने नेताओं को क्लीन चिट बांटते फिरते हैं और यही क्लीन चिट सत्येंद्र जैन को भी दी गई थी लेकिन सत्येंद्र जैन कितने दिन से जेल में है. उन्होंने ( Anurag Thakur Target Arvind Kejriwal) कहा कि गिरफ्तार होने के बाद सत्येंद्र जैन की याददाश्त चली गई तो अब शराब घोटाला सामने आने के बाद मनीष सिसोदिया जाति तक की बातें करने लगे हैं. उन्होंने हमला तेज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने स्वराज किताब तो लिखी थी लेकिन शराब राज दिया है, स्वराज नहीं दिया. मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात अरविंद केजरीवाल ने कही थी लेकिन अब मोहल्ला ठेका खोलकर घर-घर शराब की सप्लाई की जा रही है. हालत यह है कि पैसा दो ठेका लो की स्थिति बनी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेवड़ी सरकार कट्टर भ्रष्टाचार सरकार है.

Anurag Thakur in Bangana
फोटो

ये भी पढ़ें: सीएम बोले, हिमाचल के पहाड़ों को नाप आज मुख्यमंत्री बना हूं, प्रदेश की जनता का जानता हूं दर्द

ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा में मंगलवार को प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत (Anurag Thakur in Bangana) की. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. बंगाणा पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया. वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर को कंधो पर बिठाकर जनसभा स्थल तक लेकर गए. बंगाणा में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक हुए विकास को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई.

पूरा देश मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव: प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और यह समय है अपनी उपलब्धियों को बताने का, गिनाने का और यह प्रण लेने का कि हिमाचल प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करेंगे और देश को महान बनाने में सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 5 प्रण लिए हैं उनके चलते प्रत्येक देशवासी को संकल्प लेना होगा की आजादी के अमृत महोत्सव से लेकर आगामी 25 वर्षों तक देश को एक विकसित देश बना कर विश्व में परचम लहराया जाए.

वीडियो.

कांग्रेस को तिरंगा झंडा लहराना लगता है राजनीति: इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं द्वारा इन कार्यक्रमों की आड़ में राजनीतिक रैलियां करने के लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तिरंगा झंडा लहराना राजनीति लगता है, वंदे मातरम गाना राजनीति लगता है, जय हिंद बोलने से लेकर राष्ट्रीय गान तक यदि कोई करता है तो कांग्रेस पार्टी को तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि क्यों नहीं कांग्रेस के लोग आजादी के अमृत महोत्सव में जुड़ते. पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी राजनीति से ऊपर उठकर इस कार्यक्रम में सहभागिता की है. ऐसे कार्यक्रम में राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए और सभी को विचारधारा से ऊपर उठकर देश और प्रदेश के सम्मान में आगे आना चाहिए.

Anurag Thakur in Bangana
फोटो

अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले का किंगपिन: वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बताया, वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी करार दिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने (Arvind Kejriwal Liquor Scam) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए कहा कि पूरा देश पिछले 4 दिन से कुछ सवालों के जवाब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से मांग रहा है लेकिन उन बातों के जवाब ना देकर दोनों नेता इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब भ्रष्टाचार करने के बाद कोई जवाब ना हो तो इधर-उधर की बातें करने की आदत पड़ ही जाती है.

Anurag Thakur in Bangana
फोटो

दिल्ली की बेवड़ी सरकार कट्टर भ्रष्टाचार सरकार है: उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने नेताओं को क्लीन चिट बांटते फिरते हैं और यही क्लीन चिट सत्येंद्र जैन को भी दी गई थी लेकिन सत्येंद्र जैन कितने दिन से जेल में है. उन्होंने ( Anurag Thakur Target Arvind Kejriwal) कहा कि गिरफ्तार होने के बाद सत्येंद्र जैन की याददाश्त चली गई तो अब शराब घोटाला सामने आने के बाद मनीष सिसोदिया जाति तक की बातें करने लगे हैं. उन्होंने हमला तेज करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने स्वराज किताब तो लिखी थी लेकिन शराब राज दिया है, स्वराज नहीं दिया. मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात अरविंद केजरीवाल ने कही थी लेकिन अब मोहल्ला ठेका खोलकर घर-घर शराब की सप्लाई की जा रही है. हालत यह है कि पैसा दो ठेका लो की स्थिति बनी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेवड़ी सरकार कट्टर भ्रष्टाचार सरकार है.

Anurag Thakur in Bangana
फोटो

ये भी पढ़ें: सीएम बोले, हिमाचल के पहाड़ों को नाप आज मुख्यमंत्री बना हूं, प्रदेश की जनता का जानता हूं दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.