हमीरपुर/ऊना: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में हिमाचल प्रदेश के एक लाल अनिल कुमार जसवाल ने भी शहादत पाई है. ऊना के बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत सरोह के जवान की शहादत पर राज्य वित्त एवं कार्पोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दुख जताया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा कि हिमाचल के सपूत ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. वह जवान की शहादत को सलाम करते हैं और दुख की घड़ी में वे शहीद जवान के परिवार के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: 5 महीने पहले ही पिता बने थे J&K में शहीद हुए हिमाचल के जवान अनिल, 2 दिन पहले था जन्मदिन
वहीं, प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शहीद सैनिक अनिल जसवाल की शहादत पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख के समय शहीद परिवार के साथ है. अनिल जसवाल ने जम्मू- कश्मीर में आतंकियों से डटकर मुकाबला किया. अनिल जसवाल के बलिदान को प्रदेश ही नही बल्कि देश भी याद रखेगा.
ये भी पढ़ें: पूर्व सैनिक को जांबाज बेटे की शहादत पर नाज, मां और पत्नी के थम नहीं रहे आंसू
बता दें कि सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया था यह ऑपरेशन करीब 12 घंटे तक चला जिसमें एक आतंकी मारा गया. इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर दो जवान मौके पर शहीद हो गए थे जबकि अनिल कुमार जसवाल को आतंकियों की गोली लगी थी. उन्हें इलाज के लिए आर्मी अस्पताल लाया गया था लेकिन यहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.