ऊनाः जिला के अंब उपमंडल के तहत एक गांव में अजगर को मारने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. वन विभाग के चिकित्सकों की ओर किए गए पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि अजगर मादा थी और उसके पेट से छोटे बड़े आकार के करीब 49 अंडे भी बरामद किए गए हैं.
पोस्टमार्टम के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि अजगर को बुरी तरह पीट पीटकर कर मारा गया, जबकि उसके शरीर पर भी किसी नुकीली चीज से कई प्रहार किए गए थे. गौरतलब है कि उपमंडल अंब के तहत सामने आई इस घटना के बाद पुलिस ने डीएसपी अंब सृष्टि पांडे की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को अजगर को मारने के आरोप में नामजद कर लिया था. वहीं, मादा अजगर के मारे जाने के बाद पोस्टमार्टम के दौरान उसके पेट से 4 दर्जन से अधिक अंडे पाए गए हैं.
ये था पूरा मामला
बता दें कि बुधवार शाम डीएसपी अंब सृष्टि पांडे अपनी गाड़ी से कहीं जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर कुछ लोगों की भीड़ देखकर वह रुक गई. घटनास्थल पर जाकर उन्हें पता चला कि एक अजगर सड़क पार कर रहा था और कुछ लोग उसके वीडियो बना रहे थे. वहीं, कुछ लोग उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे.
अजगर को मारने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी ने सभी लोगों को मौके से हटाकर अजगर को सड़क पार करवा दी, जबकि डीएससी के मौके से जाते ही लोगों ने अजगर को झाड़ियों से निकाल कर बुरी तरह मार दिया, जबकि कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर लौटी डीएसपी ने जब अजगर को मृत अवस्था में पाया तो उन्होंने फौरन जांच पड़ताल करते हुए अजगर को मारने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.
मादा अजगर के पेट से करीब 49 अंडे बरामद
वन विभाग के रेंज अधिकारी अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान मादा अजगर के पेट से करीब 49 अंडे बरामद किए गए हैं. जिनके आकार छोटे बड़े थे. वहीं, पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
शरीर पर नुकीली चीज से किया वार
अजगर को मारने वाले लोगों ने उसके सिर और जबड़े को बुरी तरह से कुचल दिया था, जबकि उसके शरीर पर भी कुछ नुकीली चीज से काफी प्रहार किए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें: वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान