ऊना: जिला उपमंडल मुख्यालय के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुरियाला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकान चलाने वाले दुकानदार को 45 सौ मिलीलीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चला हुआ है और शराबियों के हुड़दंग से स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
सूचना मिलने के बाद एसएचओ गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को छापेमारी के दौरान आरोपी से दो पेटी देसी शराब मारका संतरा मैजिक, दो देसी शराब मारका नागपुरी संतरा, एक पेटी अंग्रेजी शराब मारका रॉयल स्टैग व्हिस्की की बरामद की है. जिसकी मात्रा 45 सौ मिलीलीटर है.
सदर थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने सभी नशे के कार्य करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द अपने गैरकानूनी धंधे बंद कर दें. वहीं, अगर ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में सदर थाना द्वारा ये कार्रवाई करने पर राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: महंगी गाड़ी के चक्कर में महिला ने गंवाए 20 लाख रुपये, छानबीन में जुटी पुलिस