ETV Bharat / city

UNA: घर में घुसकर 15 साल की छात्रा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - girl murdered in una

ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 15 वर्षीय छात्रा की घर में घुसकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन को कब्जे में ले (15 year old girl murdered in Una) लिया है. वहीं, आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.

15 year old girl murdered in Una
15 year old girl murdered in Una
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 10:13 PM IST

ऊना: जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 15 वर्षीय छात्रा की घर में घुसकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान 15 वर्षीय प्राची राणा प्रताप नगर अंब निवासी के रूप में की गई है. प्राची राणा को गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया है. मृतका की मां ने मंगलवार शाम ड्यूटी से लौटकर अपनी बेटी को घर की ही लॉबी में खून से लथपथ मृत हालत में पाया. बता दें कि प्राची राणा 10वीं क्लास की छात्रा थी.

मामले की सूचना मिलते ही एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) भी मामले की जांच के लिए दल बल के साथ मौके पर जा पहुंचे हैं. वहीं, युवती को मौत के घाट उतारने वाले का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि मृतका के माता-पिता सरकारी स्कूलों में शिक्षक हैं. मंगलवार सुबह वह दोनों रोजाना की तरह अपने अपने स्कूल के लिए रवाना हुए थे. वहीं, बीच में परिजनों द्वारा करीब 11:30 बजे बेटी को फोन करने करने की बात भी सामने आई है.

हालांकि माता-पिता की उस कॉल को पिक नहीं किया गया था. जिससे (girl murdered in una) कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वारदात इसी समय के आसपास हुई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृत छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है. वहीं, आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बिल्डर की दिनदहाड़े हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

ऊना: जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 15 वर्षीय छात्रा की घर में घुसकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान 15 वर्षीय प्राची राणा प्रताप नगर अंब निवासी के रूप में की गई है. प्राची राणा को गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया है. मृतका की मां ने मंगलवार शाम ड्यूटी से लौटकर अपनी बेटी को घर की ही लॉबी में खून से लथपथ मृत हालत में पाया. बता दें कि प्राची राणा 10वीं क्लास की छात्रा थी.

मामले की सूचना मिलते ही एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) भी मामले की जांच के लिए दल बल के साथ मौके पर जा पहुंचे हैं. वहीं, युवती को मौत के घाट उतारने वाले का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि मृतका के माता-पिता सरकारी स्कूलों में शिक्षक हैं. मंगलवार सुबह वह दोनों रोजाना की तरह अपने अपने स्कूल के लिए रवाना हुए थे. वहीं, बीच में परिजनों द्वारा करीब 11:30 बजे बेटी को फोन करने करने की बात भी सामने आई है.

हालांकि माता-पिता की उस कॉल को पिक नहीं किया गया था. जिससे (girl murdered in una) कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वारदात इसी समय के आसपास हुई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृत छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है. वहीं, आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बिल्डर की दिनदहाड़े हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Last Updated : Apr 5, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.