कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे (Kalka-Shimla National Highway) पांच पर सनवारा के पास दो कारों की टक्कर हो गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. धर्मपुर पुलिस ने मामल दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुुसार पुलिस थाना धर्मपुर के तहत गांव नन्दे का थड़ा के समीप एनएच पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई.
हादसा होने के कारण कार में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. हादसे की सूचना नवजोत कंवर ने पुलिस को दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि अपनी गाड़ी से राजगढ़ से पिंजौर जा रहा था.
ये भी पढ़ें : हिमाचल के ये कैबिनेट मंत्री करते हैं गाय की सेवा, 18 साल से चल रही गोशाला में पल रहे हजारों गोवंश
इस दौरान गाड़ी में किरायेदार देवली देवी (71) निवासी सरकाघाट, मंडी भी मौजूद थी. जैसे ही यह एनएच-5 पर नन्दे का थड़ा गांव के समीप पहुंचा तो परवाणू की तरफ से गाड़ी से टकरा गई. इस गाड़ी को जगरनाथ कुंवर चालक चला रहा था. हादसे के बाद कार में सवार को चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए एमएमयू अस्पताल ले जाया गया. महिला की हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा