ETV Bharat / city

हिमाचल पंचायत चुनाव 2022: सोलन में 11 पंचायतों में निर्विरोध चुने गए वार्ड सदस्य

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:51 AM IST

सोलन उपचुनाव में 11 पंचायतों में वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया (Solan by elections) है. जबकि 2 वार्ड सदस्यों, प्रधान और पंचायत समिति पद पर 10 अगस्त को चुनाव होने (panchayat by election in Solan) है. पढ़ें पूरी खबर...

Ward members elected unopposed in Solan
11 पंचायतों में निर्विरोध चुने गए वार्ड सदस्य

सोलन: जिले की 11 पंचायतों में वार्ड सदस्यों को उपचुनाव में निर्विरोध चुना गया(Ward members elected unopposed in Solan) जबकि 2 वार्ड सदस्यों, प्रधान और पंचायत समिति पद पर 10 अगस्त को चुनाव होगा. इसको लेकर जिला पंचायत कार्यालय में तैयारियां चल रही हैं. उपचुनाव में सबसे रोचक मुकाबला कुनिहार के मांगू पंचायत समिति पद पर देखने को मिलेगा. यहां पर 6 प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी.चुनाव जीतने के लिए सभी उम्मीदवारों ने प्रचार का दौर शुरू कर दिया है.

उपचुनाव को लेकर विकास खंड कुनिहार की 66 समेत अन्य ब्लॉक की 10 पंचायतों में 14 जुलाई से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. विकास खंड कुनिहार के कुंहर वार्ड तीन कुंहर में चार लोगों ने वार्ड सदस्य पद पर नामांकन भरा था. इसमें एक ने नामांकन वापस ले लिया. जिसके बाद तीन उम्मद्वार मैदान में (panchayat by election in Solan) हैं.

इसी तरह सूरजपुर वार्ड दो कोठी में दो उम्मीद्वार में से एक का चुनाव करना होगा, जबकि बरइली वार्ड तीन स्तोटी में कांता देवी निर्विरोध चुनेगी. विकास खंड की नालागढ़ की पंचायत सौर में लोग पंचायत प्रधान चुनेंगे. इसके लिए तीन उम्मीद्वार मैदान में है.

सोलन: जिले की 11 पंचायतों में वार्ड सदस्यों को उपचुनाव में निर्विरोध चुना गया(Ward members elected unopposed in Solan) जबकि 2 वार्ड सदस्यों, प्रधान और पंचायत समिति पद पर 10 अगस्त को चुनाव होगा. इसको लेकर जिला पंचायत कार्यालय में तैयारियां चल रही हैं. उपचुनाव में सबसे रोचक मुकाबला कुनिहार के मांगू पंचायत समिति पद पर देखने को मिलेगा. यहां पर 6 प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी.चुनाव जीतने के लिए सभी उम्मीदवारों ने प्रचार का दौर शुरू कर दिया है.

उपचुनाव को लेकर विकास खंड कुनिहार की 66 समेत अन्य ब्लॉक की 10 पंचायतों में 14 जुलाई से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. विकास खंड कुनिहार के कुंहर वार्ड तीन कुंहर में चार लोगों ने वार्ड सदस्य पद पर नामांकन भरा था. इसमें एक ने नामांकन वापस ले लिया. जिसके बाद तीन उम्मद्वार मैदान में (panchayat by election in Solan) हैं.

इसी तरह सूरजपुर वार्ड दो कोठी में दो उम्मीद्वार में से एक का चुनाव करना होगा, जबकि बरइली वार्ड तीन स्तोटी में कांता देवी निर्विरोध चुनेगी. विकास खंड की नालागढ़ की पंचायत सौर में लोग पंचायत प्रधान चुनेंगे. इसके लिए तीन उम्मीद्वार मैदान में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.