सोलन: जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं, बुधवार को इस मामले को लेकर सोलन के व्यापारियों ने जिले के एसडीएम से शनिवार को भी दुकानों को खुला रहने की मांग की (vyapar mandal solan Submitted memoradum) है. व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कौशल जेठी ने कहा कि प्रशासन द्वारा शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर सोलन शहर के व्यापारियों में (vyapar mandal solan meet SDM) रोष है.
व्यापार मंडल सोलन के प्रधान ने कहा कि शिमला व मंडी में शनिवार व रविवार को बाजार खुले हैं और वहां पर रोजाना पर्यटकों की आवाजाही भी है. उन्होंने कहा कि सोलन शहर में बाजार तो बंद करवाए जा रहे हैं, लेकिन बाजार में लोगों के घूमने पर कोई भी बंदिश नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना चाहती है तो शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगा दे इसके लिए दुकानदार (solan shopkeepers demand) भी सहमत हैं.
कौशल जेठी ने कहा कि दुकानदार खुद प्रशासन का साथ देने के लिए तैयार हैं, यदि प्रशासन पूरी तरह से बाजारों में लोगों की आमद पर भी रोक लगाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर वे बुधवार को एसडीएम सोलन अजय यादव से मुलाकात की है. इस दौरान व्यापार मंडल सोलन द्वारा एसडीएम को एक ज्ञापन भी दिया गया. जिसमें यह मांग की गई है कि शनिवार को बाजार खुला रहने दिया जाए. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला है कि इस शनिवार को बाजार बंद किया जाएगा और अगले शनिवार के लिए बाजार खुला रखना है या नहीं इस पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UNA JOA IT EMPLOYEES: वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ कर्मचारियों ने सतपाल सत्ती को सौंपा ज्ञापन