सोलनः गौ सदन को प्रदेश में आदर्श गौ सदन बनाने के उद्देश्य से डुमहर पंचायत के जघाना गौ सदन में एक बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की ओर से किया गया. बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री नीरज दनोरिया उपस्थित रहे.
नीरज दनोरिया ने बताया कि जघाना गौसदन में बैठक करने का उद्देश्य है कि यह गौसदन प्रदेश में एक आदर्श बनाने का भरपूर प्रयास किया जाए. इस गौसदन में ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी गौपालन हो और उनके उत्पाद लोगों तक पहुंचे.
साथ ही उनके गोबर से जैविक खाद बनाई जाए व लकड़ी के विकल्प के रूप में गोबर से बने ज्वलनशील पदार्थ प्रयोग में लाये जाए, ताकि गौशाला व गौ दोनों आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कार्यों का विस्तार करने एवं पंचायत व वार्ड स्तर पर संगठन की समितियों का गठन करने के बारे में निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि आज विश्व में इस्लामिक जिहाद के साथ लव जिहाद जैसी विकृत मानसिकता बढ़ रही है. हिंदुस्तान में भी लव जिहाद जैसी मानसिकता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिन्दू बहन बेटियों का अपहरण किया जा रहा है.
इसलिए इस प्रकार की मानसिकता से लड़ने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने हिन्दू समाज को लेकर देव भक्ति से देश भक्ति से जोड़ने का प्रयास शुरू किया है, जोकि कार्यकर्ताओं की ओर से पंचायत स्तर तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद सुलझाने गई महिला पुलिस कर्मी से मारपीट, मामला दर्ज