सोलन: सोलन के सुबाथू क्षेत्र में आने वाले गंबर पुल (Accidents on Gumbar bridge of Solan) में आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है. बीते दिनों भी एक गाड़ी इस पुल से अनियंत्रित हो कर नीचे जा गिरी थी. वहीं, एक बार फिर बीती रात यहां पर एक ट्रक चालक की रेलिंग टूटने से मौत हो गई. लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए ग्रामीण अब रोष में हैं. रविवार सुबह से ही ग्रामीणों ने गंबर पुल पर सड़क के बीच टूटी हुई रेलिंग को लगाकर चक्का जाम (Chakka jam at Gumbar bridge) कर रखा है.
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन लिखित में जवाब नहीं देगा, तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि आवश्यकता होगी, तो वह चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. बता दें कि रविवार हुए एक ट्रक हादसे (Truck accident in solan) के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी.
प्रशासन ने दोबारा खाना पूर्ति के लिए गंबर पुल पर टुटी हुई रेलिंग लगाने के लिए कर्मी भेज दिए. जिसको देख कर ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने मन बना लिया है कि जब तक कोई स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक पुल की रेलिंग भी नहीं लगने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगी का नया पैंतरा! प्रदेश की महत्वपूर्ण हस्तियों के नाम से भेजे जा रहे व्हाट्सएप संदेश