ETV Bharat / city

अर्की में विजिलेंस की रेड, MVI और दलाल होटल से गिरफ्तार, गाड़ियों की पासिंग के नाम पर कर रहे थे रुपया इकट्ठा

अर्की में मंगलवार देर रात विजिलेंस टीम ने होटल बाघल में एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (motor vehicle inspector) और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. गाड़ियों की पासिंग की एवज में यह रुपया इकट्ठा कर रहे थे. विजिलेंस टीम के अधिकारियों के मुताबिक 5 लाख रुपए से ज्यादा बरामद किया गया है.

Vigilance team raid in Solan
Vigilance team raid in Solan
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 6:34 PM IST

सोलन: अर्की में मंगलवार देर रात विजिलेंस टीम ने होटल बाघल में एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (motor vehicle inspector) और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गाड़ियों की पासिंग की एवज में रुपया इकट्ठा करने की सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा (Vigilance team raid in Solan) गया. वहीं, इस कड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

गाडियों की पासिंग थी: जानकारी के अनुसार 28 जून 2022 को दाड़लाघाट तहसील अर्की में गाड़ियों की पासिंग थी, गाड़ियों की पासिंग एमवीआई समीर दत्ता कर रहा था. इस दौरान राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी विभाग ( विजिलेंस ) को सूचना मिली की MVI समीर दत्ता व दलाल दिनेश गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा इकट्ठा कर रहे. इस सूचना पर विजिलेंस टीम ने एक रेडिंग पार्टी बनाकर होटल बाघल में रेड की. इनसे गाड़ियों की पासिंग की एवज में 5 लाख 68 हजार 500 रुपए बरामद किए गए. वहीं ,इस मामले में विजिलेंस टीम ने एमवीआई समीर दत्ता व दलाल दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीती रात दालड़ाघाट में पकड़े गए एमवीआई और दलाल को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड: सोलन जिले के दाड़लाघाट में एक होटल से पकड़े गए एमवजाई समीर दत्ता को कोर्ट से 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. डीएसपी विजिलेंस सोलन श्वेता ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों को 3 दिन का रिमांड मिला है, अब उन्हें 1 जुलाई को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सोलन: अर्की में मंगलवार देर रात विजिलेंस टीम ने होटल बाघल में एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (motor vehicle inspector) और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गाड़ियों की पासिंग की एवज में रुपया इकट्ठा करने की सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा (Vigilance team raid in Solan) गया. वहीं, इस कड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

गाडियों की पासिंग थी: जानकारी के अनुसार 28 जून 2022 को दाड़लाघाट तहसील अर्की में गाड़ियों की पासिंग थी, गाड़ियों की पासिंग एमवीआई समीर दत्ता कर रहा था. इस दौरान राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी विभाग ( विजिलेंस ) को सूचना मिली की MVI समीर दत्ता व दलाल दिनेश गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा इकट्ठा कर रहे. इस सूचना पर विजिलेंस टीम ने एक रेडिंग पार्टी बनाकर होटल बाघल में रेड की. इनसे गाड़ियों की पासिंग की एवज में 5 लाख 68 हजार 500 रुपए बरामद किए गए. वहीं ,इस मामले में विजिलेंस टीम ने एमवीआई समीर दत्ता व दलाल दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीती रात दालड़ाघाट में पकड़े गए एमवीआई और दलाल को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड: सोलन जिले के दाड़लाघाट में एक होटल से पकड़े गए एमवजाई समीर दत्ता को कोर्ट से 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. डीएसपी विजिलेंस सोलन श्वेता ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों को 3 दिन का रिमांड मिला है, अब उन्हें 1 जुलाई को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबल सेल कर रही जांच

Last Updated : Jun 29, 2022, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.