ETV Bharat / city

Vanathi Srinivasan in Solan: भाजपा के राज में महिलाएं हैं बेहद सुरक्षित: वानती श्रीनिवासन - himachal pradesh news

शुक्रवार को महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन सोलन (Vanathi Srinivasan in Solan) पहुंची. सोलन पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि महिलाऐं चुनावों के लिए कितना महत्व रखती हैं. उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और उनमें नए रक्त का संचार करने का प्रयास किया. वानती श्रीनिवासन कहा कि हिमाचल में महिलाएं बेहद सुरक्षित हैं और हिमाचल की सभी महिलाएं बेहद संगठित हैं.

Vanathi Srinivasan in Solan
सोलन में वानती श्रीनिवासन
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 6:37 PM IST

सोलन: सुप्रसिद्ध सुपर स्टार कमल हसन को हराने वाली महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन सोलन (Vanathi Srinivasan in Solan) पहुंची. सोलन पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद विशेष रूप से उपस्थित रही. वानती श्रीनिवासन का यह दौरा आने वाले विधानसभा चुनावों के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है. जिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भाजपा महिलाओं को संगठित करने के लिए पूरा जोर लगा रहा है. पिछले चुनावों में भी भाजपा को जीत के शिखर तक पहुंचाने के लिए महिलाओं का विशेष योगदान रहा था.

यही वजह है कि वानती श्रीनिवासन ने हिमाचल आ कर महिलाओं का मार्ग दर्शन किया. उन्होंने बताया कि महिलाऐं चुनावों के लिए कितना महत्व रखती हैं. उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और उनमें नए रक्त का संचार करने का प्रयास किया. वानती श्रीनिवासन कहा कि हिमाचल में महिलाएं बेहद सुरक्षित हैं और हिमाचल की सभी महिलाएं बेहद संगठित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाएं भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान कर रही है क्योंकि वह जानती है कि भाजपा के शासन काल में उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से स्वावलंबी बनाया गया है. वह प्रदेश और देश में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है.

उन्होंने कहा कि जब भी किसी राज्य में महिला (Vanati Srinivasan Solan Visit) पर अत्याचार होता है तो उस राज्य की सुरक्षा एजेंसियां कैसा कार्य करती हैं यह बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है और न ही किसी को बचाने का प्रयास करती है. कांग्रेस केवल आरोप लगाने का कार्य करती है. हिमाचल में भी कांग्रेस के पास केवल आरोप लगाने के सिवा कोई कार्य नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं का भरपूर फायदा उठा कर स्वाबलंबी बनना चाहिए. महिलाएं स्वाबलंबी बने तो देश विकास के राह पर और आगे बढ़ेगा.

ये भी पढे़ं- 'सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें अजय ठाकुर, अब कबड्डी में करियर खत्म'

सोलन: सुप्रसिद्ध सुपर स्टार कमल हसन को हराने वाली महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन सोलन (Vanathi Srinivasan in Solan) पहुंची. सोलन पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद विशेष रूप से उपस्थित रही. वानती श्रीनिवासन का यह दौरा आने वाले विधानसभा चुनावों के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है. जिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भाजपा महिलाओं को संगठित करने के लिए पूरा जोर लगा रहा है. पिछले चुनावों में भी भाजपा को जीत के शिखर तक पहुंचाने के लिए महिलाओं का विशेष योगदान रहा था.

यही वजह है कि वानती श्रीनिवासन ने हिमाचल आ कर महिलाओं का मार्ग दर्शन किया. उन्होंने बताया कि महिलाऐं चुनावों के लिए कितना महत्व रखती हैं. उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और उनमें नए रक्त का संचार करने का प्रयास किया. वानती श्रीनिवासन कहा कि हिमाचल में महिलाएं बेहद सुरक्षित हैं और हिमाचल की सभी महिलाएं बेहद संगठित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाएं भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान कर रही है क्योंकि वह जानती है कि भाजपा के शासन काल में उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से स्वावलंबी बनाया गया है. वह प्रदेश और देश में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है.

उन्होंने कहा कि जब भी किसी राज्य में महिला (Vanati Srinivasan Solan Visit) पर अत्याचार होता है तो उस राज्य की सुरक्षा एजेंसियां कैसा कार्य करती हैं यह बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है और न ही किसी को बचाने का प्रयास करती है. कांग्रेस केवल आरोप लगाने का कार्य करती है. हिमाचल में भी कांग्रेस के पास केवल आरोप लगाने के सिवा कोई कार्य नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं का भरपूर फायदा उठा कर स्वाबलंबी बनना चाहिए. महिलाएं स्वाबलंबी बने तो देश विकास के राह पर और आगे बढ़ेगा.

ये भी पढे़ं- 'सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें अजय ठाकुर, अब कबड्डी में करियर खत्म'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.