सोलनः जिला में आत्महत्या के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में सोमवार को दो लोगों ने आत्महत्या की. इसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग सहित एक युवक ने फंदा लगाकर जान दी. एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
60 वर्षीय बुजुर्ग शराब के नशे में लगाया फंदा
उन्होंने कहा कि पहला मामला जिला के सलोगड़ा का है, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग गीता राम पुत्र लच्छू राम ने शराब के नशे में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों के अनुसार मृतक दिल की बीमारी का मरीज था और पिछले एक हफ्ते से रोजाना शराब का सेवन कर रहा था. शराब के नशे में गीता राम ने यह कदम उठाया है.
28 वर्षीय युवक ने बाथरूम में लगाया फंदा
वहीं, दूसरे मामले में जिला के सपरून में एक 28 वर्षीय युवक ने बाथरूम के रोशन दान की ग्रिल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा हुआ था, जिसमें उसने जिंदगी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला खत्म करने की बात लिखी है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
मृतक की पहचान मोहित शर्मा उर्फ प्रिंस पुत्र राजेंद्र शर्मा सोलन के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र का दूसरा दिन: 5 कांग्रेस सदस्यों के निलंबन पर आज सदन में हंगामे के आसार
पढ़ें: NHPC के 3 अधिकारी और BHEL के 1 इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.23 करोड़ रुपये के घपले का आरोप