सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर एक स्कूल के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौके पर मौत (Two brothers died due to drowning in a septic tank) हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है.
लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई के निर्देश: एसपी बद्दी मोहित चावला (SP Baddi Mohit Chawla) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बद्दी में एक स्कूल में सेप्टिक टैंक बनाने का कार्य चल रहा था. ये दोनों बच्चे उसी टैंक के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते ये बच्चे टैंक के पास पहुंचे और उसमें गिर गए. जिस कारण उनकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि इस काम को कर रहे ठेकेदार की भी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोई भी लेबर वहां पर मौजूद नहीं था. वहीं, स्कूल प्रशासन से भी इस बारे में छानबीन की जा रही है कि क्या वहां पर कोई चौकीदार मौजूद था या नहीं. उन्होंने बताया कि इसमें शेहनबाज जो कि 4 वर्ष का था और महाराज जो कि 7 वर्ष का था दोनों की मृत्यु हुई है.
पिता ने लगाई न्याय की गुहार: वहीं, मृत बच्चों के पिता आजाद अली ने बताया कि वह किशनपुरा में रहता है, लेकिन इन दिनों वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था. उन्होंने बताया कि वे बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए स्कूल के साथ लगते घर में गए हुए थे, लेकिन खेलते-खेलते कैसे वे वहां पर पहुंच गए इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि सेप्टिक टैंक ढका हुआ होता तो शायद यह हादसा न होता. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है.
नालागढ़ अस्पताल में किया जा रहा पोस्टमार्टम: जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते बद्दी के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में पानी भर गया था. ये दोनों बच्चे टैंक के पास खेल रहे थे. इस दौरान ये दोनों टैंक में गिर गए. ऐसे में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. मानपुरा पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेजा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.
किशनपुरा में रहता था प्रवासी परिवार, बच्चों की मौत से सदमे में परिजन: बता दें कि प्रवासी मजदूर जिनका परिवार किशनपुरा के पास एक किराए के मकान में रहता है. 3 बच्चे खेलते-खेलते स्कूल के निर्माणाधीन जिनमें से 2 बच्चे सेप्टिक टैंक में जा गिरे और उनकी पानी में डूबने के कारण मौत हो गई. एक साथ दो बच्चों की मौत का सदमा परिवार वाले सहन नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में मर गई मानवता! पुलिस बनाती रही VIDEO, घायल सिपाही ने तोड़ा दम