सोलनः औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (बद्दी, बरोटीवाला, नालागड़) का सीएचसी नालागढ़ अस्पताल जल्द आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. अब सीएचसी नालागढ़ परिसर में 10 बीघा जमीन पर ट्रामा सेंटर लेवल-थ्री बनाने की कवायद शुरू कर दी है.
शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर अजय गुप्ता ने निरीक्षण करते हुए ट्रामा सेंटर बनाने के लिए अस्पताल परिसर में जमीन का जायजा लिया व अस्पताल प्रबधंन को औपचारिकता पूरी करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए. जिससे जल्द से जल्द अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाया जा सके.
अस्पताल परिसर में 10 बीघा जमीन ट्रामा सेंटर बनाने के लिए चयनीत कर दी है. इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशक व जिला सोलन सीएमओ ने बीएमओ नालागढ़ के साथ बैठक करते हुए विभिन्न कार्यों को जांचा.
स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल में वार्डों, ऑपरेशन थिएटर व परिसर में सफाई व्यवस्था को देखा. निदेशक ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सभी सुविधाएं संतोषजनक पाई. वहीं, कई खामियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बीएमओ नालागढ़ को निर्देश जारी किए.
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि ट्रामा सेंटर बनाने को लेकर परिसर में जगह का दौरा किया गया व जल्द से जल्द औपचारिकता पूरी करने को लेकर निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का रास्ता साफ, 2 साल पहले हुआ था शिलान्यास