ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 9 PM

आईपीएल में लगी बोली में अब तक हिमाचल के तीन खिलाड़ियों (Cricket Players of Himachal) का जलवा दिखा है. हिमाचल क्रिकेट टीम के मीडियम फास्ट बॉलर वैभव अरोड़ा को 2 करोड़, ऑलराउंडर राज बावा को भी 2 करोड़ और हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 55 लाख में खरीदा है. हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने की मुहिम के तहत रविवार को शाली पंचायत में समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. पढ़ें शाम 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 9:00 PM IST

IPL Auction 2022: वैभव अरोड़ा और राज बावा को दो करोड़, ऋषि धवन की 55 लाख में लगी बोली

आईपीएल में लगी बोली में अब तक हिमाचल के तीन खिलाड़ियों (Cricket Players of Himachal) का जलवा दिखा है. हिमाचल क्रिकेट टीम के मीडियम फास्ट बॉलर वैभव अरोड़ा को 2 करोड़, ऑलराउंडर राज बावा को भी 2 करोड़ और हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 55 लाख में खरीदा है. हालांकि अभी तक हिमाचल के 6 अन्य खिलाड़ियों की बोली लगना बाकि है, क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में हिमाचल के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित होना समय की मांग: जबना चौहान

हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने की मुहिम के तहत रविवार को शाली पंचायत में समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने कहा कि हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित होना (Demand to open degree college in Hatgarh) समय की मांग है.

असम के सीएम द्वारा गांधी परिवार पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़की हिमाचल युवा कांग्रेस, दी ये चेतावनी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान गांधी परिवार पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस भड़क (Assam CM statement on Gandhi family) उठी है. रविवार को ऊना जिला मुख्यालय पर युवा और महिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका. कांग्रेस के नेताओं ने असम के मुख्यमंत्री से कांग्रेस और गांधी परिवार से सार्वजनिक रूप में माफी मांगने की मांग की है.

करुणामूलक संघ सोमवार को जल शक्ति मंत्री के लिए करेगा सद्बुद्धि यज्ञ, अनशन के 199 दिन हुए पूरे

199 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ अब जल शक्ति मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. करुणामूलक संघ के सदस्य अजय कुमार ने (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) कहा कि इस हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि सरकार व मंत्री करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला लें. अजय कुमार ने कहा कि इस संघर्ष में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा करुणामूलक आश्रितों से मिलने नहीं आया न ही उनकी जानकारी ली गई.

4 करोड़ की योजना के तहत ऑस्ट्रेलिया से 250 भेड़ और मेढ़े फार्म में मंगवाए गए: त्रिलोक कपूर

भेड़पालकों से सीधा संवाद करने का सही समय शरद ऋतु के दौरान ही होता है. ग्रीष्म काल में यह अपनी भेड़-बकरियों के साथ दूरदराज के ऊपरी पहाड़ी श्रृंखलाओं में चरवाही के लिए चले जाते हैं. इसी कड़ी में वूल फैडरेशन द्वारा (Himachal Pradesh Wool Federation) भेड़पालक जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिवरों सरकार भेड़ पालकों के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

कोटखाई में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, जांच में जुटी पुलिस

जिला शिमला की कोटखाई तहसील में बीती रात शरारती तत्वों ने लगभग 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया (Car Glasses broken in Kotkhai) है. शरारती तत्वों ने तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत ग्रावग के कुड़ी मोहली में रात के अंधेरे में 9 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए जिससे गाड़ी मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है. मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने (dsp shimla on Kotkhai case) की है.

कोरोना की तीसरी लहर के बाद एक बार फिर शुरू हुआ सांसद खेल महाकुंभ, विजेताओं पर बरसेंगे लाखों के इनाम

केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के सौजन्य से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. हमीरपुर में सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) के संसदीय क्षेत्र के समन्वयक एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने बताया कि कोविड के कारण खेल-महाकुंभ के आयोजन को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन हालात ठीक होने के बाद पुनः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मंडलों में शुरू किया जा रहा है, जिससे कि लंबे समय से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को फिर से मौका मिलेगा.

282 साल पुराने मियां मंदिर की अनदेखी पर लोग हुए लामबंद, परिसर में दिया धरना

नाहन में स्थित प्राचीन भगवान परशुराम मंदिर के जीर्णोद्धार (Miyan Mandir nahan) को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को हिंदू जागरण मंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में सांकेतिक धरना दिया (protest in Miyan Mandir) और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मंदिर का जीर्णोद्धार करने की मांग (protest for renovation of Miyan Mandir) की. वहीं मांग पूरी न किए जाने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी.

धर्मशाला में तिब्बतियों ने मनाया अपना 109वां स्वतंत्रता दिवस, चीन को दी ये चेतावनी

धर्मशाला में (Tibetans in Mcleodganj) रह रहे शरणार्थी तिब्बतियों ने रविवार को मैक्लोडगंज में तिब्बती स्वतंत्र दिवस मनाया (Tibetans celebrated their Independence Day). इस मौके पर स्पीकर नागा सांगे टेंडर ने कार्यक्रम के दौरान युवा तिब्बतियों को तिब्बत के इतिहास से जुड़ी जानकारी भी विस्तार से बताई. वहीं, चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

Mountain Got Expedition: 14 फरवरी को शिमला से शुरू होगी विंटर ड्राइव कार रैली

माऊंटेन गॉट एक्सपीडिशन की 9वीं रेस शिमला से 14 फरवरी को शुरू (Mountain Got Expedition) होगी और 20 फरवरी को वापस शिमला पहुंचकर ही इसका समापन होगा. रैली (Winter drive car rally) एक हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी. रैली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढे़ं- रोहड़ू में महिला की हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

IPL Auction 2022: वैभव अरोड़ा और राज बावा को दो करोड़, ऋषि धवन की 55 लाख में लगी बोली

आईपीएल में लगी बोली में अब तक हिमाचल के तीन खिलाड़ियों (Cricket Players of Himachal) का जलवा दिखा है. हिमाचल क्रिकेट टीम के मीडियम फास्ट बॉलर वैभव अरोड़ा को 2 करोड़, ऑलराउंडर राज बावा को भी 2 करोड़ और हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 55 लाख में खरीदा है. हालांकि अभी तक हिमाचल के 6 अन्य खिलाड़ियों की बोली लगना बाकि है, क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में हिमाचल के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित होना समय की मांग: जबना चौहान

हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने की मुहिम के तहत रविवार को शाली पंचायत में समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने कहा कि हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित होना (Demand to open degree college in Hatgarh) समय की मांग है.

असम के सीएम द्वारा गांधी परिवार पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़की हिमाचल युवा कांग्रेस, दी ये चेतावनी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान गांधी परिवार पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस भड़क (Assam CM statement on Gandhi family) उठी है. रविवार को ऊना जिला मुख्यालय पर युवा और महिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका. कांग्रेस के नेताओं ने असम के मुख्यमंत्री से कांग्रेस और गांधी परिवार से सार्वजनिक रूप में माफी मांगने की मांग की है.

करुणामूलक संघ सोमवार को जल शक्ति मंत्री के लिए करेगा सद्बुद्धि यज्ञ, अनशन के 199 दिन हुए पूरे

199 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ अब जल शक्ति मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. करुणामूलक संघ के सदस्य अजय कुमार ने (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) कहा कि इस हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि सरकार व मंत्री करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला लें. अजय कुमार ने कहा कि इस संघर्ष में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा करुणामूलक आश्रितों से मिलने नहीं आया न ही उनकी जानकारी ली गई.

4 करोड़ की योजना के तहत ऑस्ट्रेलिया से 250 भेड़ और मेढ़े फार्म में मंगवाए गए: त्रिलोक कपूर

भेड़पालकों से सीधा संवाद करने का सही समय शरद ऋतु के दौरान ही होता है. ग्रीष्म काल में यह अपनी भेड़-बकरियों के साथ दूरदराज के ऊपरी पहाड़ी श्रृंखलाओं में चरवाही के लिए चले जाते हैं. इसी कड़ी में वूल फैडरेशन द्वारा (Himachal Pradesh Wool Federation) भेड़पालक जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिवरों सरकार भेड़ पालकों के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

कोटखाई में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, जांच में जुटी पुलिस

जिला शिमला की कोटखाई तहसील में बीती रात शरारती तत्वों ने लगभग 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया (Car Glasses broken in Kotkhai) है. शरारती तत्वों ने तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत ग्रावग के कुड़ी मोहली में रात के अंधेरे में 9 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए जिससे गाड़ी मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है. मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने (dsp shimla on Kotkhai case) की है.

कोरोना की तीसरी लहर के बाद एक बार फिर शुरू हुआ सांसद खेल महाकुंभ, विजेताओं पर बरसेंगे लाखों के इनाम

केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के सौजन्य से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. हमीरपुर में सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) के संसदीय क्षेत्र के समन्वयक एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने बताया कि कोविड के कारण खेल-महाकुंभ के आयोजन को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन हालात ठीक होने के बाद पुनः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मंडलों में शुरू किया जा रहा है, जिससे कि लंबे समय से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों को फिर से मौका मिलेगा.

282 साल पुराने मियां मंदिर की अनदेखी पर लोग हुए लामबंद, परिसर में दिया धरना

नाहन में स्थित प्राचीन भगवान परशुराम मंदिर के जीर्णोद्धार (Miyan Mandir nahan) को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को हिंदू जागरण मंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में सांकेतिक धरना दिया (protest in Miyan Mandir) और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मंदिर का जीर्णोद्धार करने की मांग (protest for renovation of Miyan Mandir) की. वहीं मांग पूरी न किए जाने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी.

धर्मशाला में तिब्बतियों ने मनाया अपना 109वां स्वतंत्रता दिवस, चीन को दी ये चेतावनी

धर्मशाला में (Tibetans in Mcleodganj) रह रहे शरणार्थी तिब्बतियों ने रविवार को मैक्लोडगंज में तिब्बती स्वतंत्र दिवस मनाया (Tibetans celebrated their Independence Day). इस मौके पर स्पीकर नागा सांगे टेंडर ने कार्यक्रम के दौरान युवा तिब्बतियों को तिब्बत के इतिहास से जुड़ी जानकारी भी विस्तार से बताई. वहीं, चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

Mountain Got Expedition: 14 फरवरी को शिमला से शुरू होगी विंटर ड्राइव कार रैली

माऊंटेन गॉट एक्सपीडिशन की 9वीं रेस शिमला से 14 फरवरी को शुरू (Mountain Got Expedition) होगी और 20 फरवरी को वापस शिमला पहुंचकर ही इसका समापन होगा. रैली (Winter drive car rally) एक हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी. रैली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढे़ं- रोहड़ू में महिला की हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.