ETV Bharat / city

चैत्र नवरात्रों में बालासुंदरी मंदिर में पुख्ता इंतजाम, SOP का हो रहा सख्ती से पालन

प्रसिद्ध सिद्धपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र को लेकर कोरोना से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहले नवरात्र पर त्रिलोकपुर में काफी संख्या में श्रद्धालु माता बालासुंदरी के दर्शनों के लिए पहुंचे.

त्रिलोकपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
त्रिलोकपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:45 PM IST

नाहनः उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र को लेकर कोरोना से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहले नवरात्र पर त्रिलोकपुर में काफी संख्या में श्रद्धालु माता बालासुंदरी के दर्शनों के लिए पहुंचे.

दरअसल कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत त्रिलोकपुर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उचित कदम उठाए गए हैं. साथ ही सरकार की एसओपी को लेकर भी प्रशासन सख्त है. लिहाजा बिना मास्क किसी को भी मंदिर में एंट्री नहीं दी जा रही है. वहीं, सोशल डिस्टेसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ हैंड सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है.

वीडियो

एसओपी का पालन करना अनिवार्य

त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के प्रबंधक गोपाल दत्त शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान लंगर, कीर्तन, जागरण आदि पर प्रतिबंध रहेगा और न ही इसकी अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी बार-बार कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरीके से कोरोना संक्रमण होने का खतरा न रहे.

बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे

वहीं, चैत्र नवरात्र के पहले दिन यहां हिमाचल सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा व पंजाब से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे. श्रद्धालुओं ने इस बात पर खुशी जताई कि कोरोना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा यहां अच्छे इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर में सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए भी विशेष प्रबंध किए गए है.

लोगों को जागरूक

बता दें कि लोगों को जागरूक करने के मकसद से मंदिर प्रबंधन द्वारा जगह-जगह पर कोरोना संबंधी जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

नाहनः उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र को लेकर कोरोना से बचाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहले नवरात्र पर त्रिलोकपुर में काफी संख्या में श्रद्धालु माता बालासुंदरी के दर्शनों के लिए पहुंचे.

दरअसल कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत त्रिलोकपुर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उचित कदम उठाए गए हैं. साथ ही सरकार की एसओपी को लेकर भी प्रशासन सख्त है. लिहाजा बिना मास्क किसी को भी मंदिर में एंट्री नहीं दी जा रही है. वहीं, सोशल डिस्टेसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ हैंड सेनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है.

वीडियो

एसओपी का पालन करना अनिवार्य

त्रिलोकपुर मंदिर न्यास के प्रबंधक गोपाल दत्त शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान लंगर, कीर्तन, जागरण आदि पर प्रतिबंध रहेगा और न ही इसकी अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी बार-बार कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरीके से कोरोना संक्रमण होने का खतरा न रहे.

बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे

वहीं, चैत्र नवरात्र के पहले दिन यहां हिमाचल सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा व पंजाब से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे. श्रद्धालुओं ने इस बात पर खुशी जताई कि कोरोना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा यहां अच्छे इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर में सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए भी विशेष प्रबंध किए गए है.

लोगों को जागरूक

बता दें कि लोगों को जागरूक करने के मकसद से मंदिर प्रबंधन द्वारा जगह-जगह पर कोरोना संबंधी जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.