सोलन: कोरोना वायरस के चलते क्वारंटाइन किए गए लोग अब होटल में रह पाएंगे. प्रशासन मंडी जिला के 20 होटल और सोलन जिला के कंडाघाट व चायल में प्रशासन ने तीन निजी होटलों को कोरोना क्वारंटाइन सेंटर में बदलने का निर्णय लिया है. होटल की सुविधा लेने के लिए जेब से अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी. सोलन में एकांत, ज्यूरिक व तोशिबा होटल को क्वारंटाइन सेंटर के लिए चयनित किया गया है.
इन होटलों में प्रशासन ने कुल 40 कमरे तय किए हैं. कमरों का एक दिन का किराया 500 से एक हजार रुपये के बीच तय किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग हिमाचल अपने गांव पहुंच रहे हैं. इन लोगों को जांच के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है, लेकिन लोग क्वारंटाइन केंद्रों में आला दर्जे की सुविधा न मिलने की बात कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने कुछ होटलों का चयन किया है.
कमरों को रोजाना सेनेटाइज करना होटल संचालकों की जिम्मेदारी
प्रशासन ने सोलन में होटल चिह्नित कर दिए हैं. जो लोग क्वारंटाइन सेंटर में नहीं रहना चाहते हैं, वे अपनी व्यवस्था होटलों में करवा सकते हैं. प्रशासन ने तीनों होटल संचालकों को कमरों को साफ-सुथरा रखने और नियमित रूप से सेनिटाइज करते रहने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
एसडीएम ने होटल संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
एसडीएम डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि सुविधाएं पाने वाले लोगों के लिए तीन होटल चिह्नित किए गए हैं. चिन्हित होटलों में तय शुल्क देकर क्वारंटाइन किए गए लोग रह सकते हैं. होटल संचालकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और प्रशासन की टीम भी समय-समय पर इन होटलों में जाकर जांच पड़ताल करती रहेगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जानकारी जिला प्रशासन को भेज दी गई है.