ETV Bharat / city

COVID-19: सोलन में तीन कोरोना संदिग्ध महिलाएं अस्पताल में भर्ती - सोलन में कर्फ्यू न्यूज

सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में बुधवार को कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. यह तीनों ही मरीज महिलाएं हैं. बताया जा रहा है कि राजगढ़ से लाई गई एक महिला पिछले दिनों दुबई से वापस लौटी है और दूसरी महिला उसके संपर्क में आई है. जबकि डमरोग की महिला सिंगापुर से लौटी है.

corona suspected in solan
corona suspected in solan
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:15 PM IST

सोलनः विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते आए दिन कोरोना वायरस के संदिग्ध अस्पतालों में आ रहे हैं. सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में बुधवार को कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. यह तीनों ही मरीज महिलाएं हैं.

जानकारी के अनुसार अस्पताल में जो संदिग्ध लाए गए हैं उनमें से दो को राजगढ़ से एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया है जबकि एक सोलन शहर के डमरोग गांव की महिला है. बताया जा रहा है कि राजगढ़ से लाई गई एक महिला पिछले दिनों दुबई से वापस लौटी है और दूसरी महिला उसके संपर्क में आई है. जबकि डमरोग की महिला सिंगापुर से लौटी है.

जर्मनी से लौटी युवती की रिपोर्ट नेगेटिव

क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जर्मनी से लौटी युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे युवती की रिपोर्ट आई है. जबकि एमएमयू में भर्ती आंध्र प्रदेश से लौटे युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है और दोनों को होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: सऊदी अरब से लौटे दम्पति पर आदेशों की अवेहलना के आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीं, नोडल ऑफिसर डॉ. कमल अटवाल का कहना है कि बुधवार को तीन संदेहास्पद मामले अस्पताल में आए हैं. इनमें से एक महिला सोलन और दो महिलाएं राजगढ़ से सम्बंध रखती है. इन्हें आइसोलेशन में भर्ती लिया गया है. जबकि मंगलवार को आइसोलेशन में भर्ती दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिला भर में 150 लोग होम क्वारंटाइन, बाहरी देशों से आने वालों पर विभाग रख रहा नजर

जिला सोलन में विदेशों से 109 लोग जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. मंगलवार को विदेश से आने वाले लोगों की संख्या 150 पहुंच गई है. जबकि 19 लोगों को 28 दिन पूरे होने के बाद छोड़ दिया है. साथ ही 14 से 28 दिन की निगरानी में भी 22 लोग रखे गए हैं. यह लोग विभिन्न देशों से लौटे हैं और इन्हें होम क्वारंटाइन में रखा है. मंगलवार को भी जिलाभर में 14 लोग विदेशों से आए हैं.

नेपाल से आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग कर रहा तलाश

साथ ही स्वास्थ्य विभाग नेपाली मूल लोगों का भी पता लगा रहा है. इनमें से भी हाल ही में नेपाल से लौटे 21 लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर कमर कसी हुई है. जिला प्रशासन ने भी इसको लेकर निर्देश जारी किए है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, थाइलैंड, दक्षिणी कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, नेपाल, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी व अन्य देशों से ट्रैवलिंग कर भारत आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

साथ ही एयरपोर्ट व स्टेशनों आदि पर विभिन्न देशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को छोड़ा जा रहा है. इनकी रिपोर्ट सम्बंधित क्षेत्रों के जिला स्वास्थ्य विभाग को दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी ढील न बरतते हुए तुरत इन लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- LIVE UPDATE: हिमाचल में कोरोना वायरस से अबतक एक की मौत, 3 केस की पुष्टि

सोलनः विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते आए दिन कोरोना वायरस के संदिग्ध अस्पतालों में आ रहे हैं. सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में बुधवार को कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. यह तीनों ही मरीज महिलाएं हैं.

जानकारी के अनुसार अस्पताल में जो संदिग्ध लाए गए हैं उनमें से दो को राजगढ़ से एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया है जबकि एक सोलन शहर के डमरोग गांव की महिला है. बताया जा रहा है कि राजगढ़ से लाई गई एक महिला पिछले दिनों दुबई से वापस लौटी है और दूसरी महिला उसके संपर्क में आई है. जबकि डमरोग की महिला सिंगापुर से लौटी है.

जर्मनी से लौटी युवती की रिपोर्ट नेगेटिव

क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जर्मनी से लौटी युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे युवती की रिपोर्ट आई है. जबकि एमएमयू में भर्ती आंध्र प्रदेश से लौटे युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है और दोनों को होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: सऊदी अरब से लौटे दम्पति पर आदेशों की अवेहलना के आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीं, नोडल ऑफिसर डॉ. कमल अटवाल का कहना है कि बुधवार को तीन संदेहास्पद मामले अस्पताल में आए हैं. इनमें से एक महिला सोलन और दो महिलाएं राजगढ़ से सम्बंध रखती है. इन्हें आइसोलेशन में भर्ती लिया गया है. जबकि मंगलवार को आइसोलेशन में भर्ती दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जिला भर में 150 लोग होम क्वारंटाइन, बाहरी देशों से आने वालों पर विभाग रख रहा नजर

जिला सोलन में विदेशों से 109 लोग जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. मंगलवार को विदेश से आने वाले लोगों की संख्या 150 पहुंच गई है. जबकि 19 लोगों को 28 दिन पूरे होने के बाद छोड़ दिया है. साथ ही 14 से 28 दिन की निगरानी में भी 22 लोग रखे गए हैं. यह लोग विभिन्न देशों से लौटे हैं और इन्हें होम क्वारंटाइन में रखा है. मंगलवार को भी जिलाभर में 14 लोग विदेशों से आए हैं.

नेपाल से आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग कर रहा तलाश

साथ ही स्वास्थ्य विभाग नेपाली मूल लोगों का भी पता लगा रहा है. इनमें से भी हाल ही में नेपाल से लौटे 21 लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर कमर कसी हुई है. जिला प्रशासन ने भी इसको लेकर निर्देश जारी किए है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, थाइलैंड, दक्षिणी कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, नेपाल, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी व अन्य देशों से ट्रैवलिंग कर भारत आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

साथ ही एयरपोर्ट व स्टेशनों आदि पर विभिन्न देशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को छोड़ा जा रहा है. इनकी रिपोर्ट सम्बंधित क्षेत्रों के जिला स्वास्थ्य विभाग को दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी ढील न बरतते हुए तुरत इन लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- LIVE UPDATE: हिमाचल में कोरोना वायरस से अबतक एक की मौत, 3 केस की पुष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.