सोलनः हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं, जो लोग बाहरी राज्यों से आ रहे हैं वे ही अधिकतर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों व लोगों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है.
बाहरी राज्यों से आये लोग नियमों का पालन करें. इसके लिए पुलिस प्रशासन भी अब सख्त हो चुका है. पुलिस प्रशासन की ओर से होटल मालिकों से एक बैठक की गई है, जिसमें उन्हें निर्देश दिए गए कि जो भी पर्यटक होटलों में रहने के लिए आएंगे उनके बारे में संबंधित जानकारी पुलिस थानों और चौकियों में देनी होगी.
पर्यटन नगरों पर पुलिस की पैनी नजर
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि प्रशासन की ओर से होटल मालिकों को एसओपी जारी कर दी गई है. एहतियात के तौर पर प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु में बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है.
वहीं, जिला सोलन के टूरिस्ट प्लेस कसौली,चायल, बड़ोग और सोलन में होटल मालिकों को खासतौर पर दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो भी पर्यटक होटलों में आ रहे हैं, उनके बारे में होटल मालिक पुलिस को जानकारी दें.
थाना प्रभारी और चौकी इंजार्च रोजाना कर रहे होटलों पर गश्त
एसपी ने बताया कि पुलिस चौकी और थाना प्रभारियों को भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे लोग रोजाना होटल में जाकर चेकिंग करें. उन्होंने बताया कि थाना इंचार्ज और चौकी प्रभारी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में रोजाना पेट्रोलिंग करने के लिए कहा गया है.
उन्होंने ने बताया कि परवाणु बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई हैं. इसके लिए प्रवेश द्वार पर दो नाके लगाए गए हैं, ताकि लोगों की सही ढंग से चेकिंग की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उचित दिशा निर्देशों का पालन करने वाले लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है,जिनके पास पर्याप्त आवेदन पत्र नहीं है, उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें : सोलन में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 69 मामले आए सामने