ETV Bharat / city

लॉकडाउनः गोवा से सोलन लौटे 37 लोग, परवाणु में क्वारंटाइन - परवाणु में क्वारंटाइन सेंटर

24 कोच वाली स्पेशल ट्रेन में 1400 से अधिक हिमाचलियों ने घर वापसी की है. इनमें 37 सोलन वासियों की भी घर वापसी हुई है, जिन्हें शुक्रवार को प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणु में मेडिकल चेकअप करके क्वांरटाइन किया गया.

solan residents retruned
solan residents retrunedsolan residents retruned
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:14 PM IST

Updated : May 16, 2020, 1:34 PM IST

सोलन : हिमाचल सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गोवा से एक विशेष ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची.

24 कोच वाली इस ट्रेन में 1400 से अधिक हिमाचलियों ने घर वापसी की है. ऊना रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग में उतारने के बाद हाथों को सेनिटाइज करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सभी यात्रियों को खाने के पैकेट के साथ पानी की बोतल, मास्क और सेनिटाइजर भी दिए गए ताकि इनको अपने जिला तक पहुंचने में कोई मुश्किल न हो.

यात्रियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की करीब 60 बसों का भी प्रबंध किया गया था. वहीं, देवभूमि की धरा पर कदम रखते ही यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

इन्हीं में से करीब 37 सोलन वासियों की भी घर वापसी हुई है, जिन्हें शुक्रवार को प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणु में मेडिकल चेकअप करके क्वांरटाइन किया गया. परवाणु पहुंचे लोगों का कहना है कि वे लोग लॉकडाउन के कारण गोवा में फंस चुके थे और घर जाने की राह देख रहे थे.

लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जो बाहरी राज्यों और देशों में लोग फंसे है, उन्हें घर लाया जाए. उन्होंने बताया कि उन्हें गोवा से ट्रेन के माध्यम से ऊना तक पहुंचाया गया.

वीडियो

उसके बाद बसों में सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए उन्हें परवाणु लाया गया है. जहां उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया. लोगों का कहना है कि उन्हें 13 मई को गोवा से लाने की कवायद शुरू हुई थी और अब वे सोलन पहुंचे हैं.

उन्होंने बताया कि गोवा से सोलन तक के सफर में उन्हें किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई है. बता दें कि प्रदेश सरकार लगातार बाहरी राज्यों और देशों में फंसे लोगो को घर वापसी करवा रहा है. वहीं, हिमाचल में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: सोलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने 11 हैंड वॉश मशीनें प्रशासन को सौंपी

सोलन : हिमाचल सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गोवा से एक विशेष ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची.

24 कोच वाली इस ट्रेन में 1400 से अधिक हिमाचलियों ने घर वापसी की है. ऊना रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग में उतारने के बाद हाथों को सेनिटाइज करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सभी यात्रियों को खाने के पैकेट के साथ पानी की बोतल, मास्क और सेनिटाइजर भी दिए गए ताकि इनको अपने जिला तक पहुंचने में कोई मुश्किल न हो.

यात्रियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की करीब 60 बसों का भी प्रबंध किया गया था. वहीं, देवभूमि की धरा पर कदम रखते ही यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

इन्हीं में से करीब 37 सोलन वासियों की भी घर वापसी हुई है, जिन्हें शुक्रवार को प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणु में मेडिकल चेकअप करके क्वांरटाइन किया गया. परवाणु पहुंचे लोगों का कहना है कि वे लोग लॉकडाउन के कारण गोवा में फंस चुके थे और घर जाने की राह देख रहे थे.

लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जो बाहरी राज्यों और देशों में लोग फंसे है, उन्हें घर लाया जाए. उन्होंने बताया कि उन्हें गोवा से ट्रेन के माध्यम से ऊना तक पहुंचाया गया.

वीडियो

उसके बाद बसों में सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए उन्हें परवाणु लाया गया है. जहां उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया. लोगों का कहना है कि उन्हें 13 मई को गोवा से लाने की कवायद शुरू हुई थी और अब वे सोलन पहुंचे हैं.

उन्होंने बताया कि गोवा से सोलन तक के सफर में उन्हें किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई है. बता दें कि प्रदेश सरकार लगातार बाहरी राज्यों और देशों में फंसे लोगो को घर वापसी करवा रहा है. वहीं, हिमाचल में फंसे प्रवासी मजदूरों को भी उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: सोलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने 11 हैंड वॉश मशीनें प्रशासन को सौंपी

Last Updated : May 16, 2020, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.