सोलन: जिला सोलन में पुलिस भर्ती का परिणाम (solan police recruitment result) घोषित कर दिया गया है. इसमें अंतरिम तौर पर अभी 91 अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया गया है. सोलन पुलिस के अनुसार जिला में 3 जुलाई को ली गई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिला में 756 अभ्यर्थियों ने पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के पदों के लिए परीक्षा पास की थी. इनमें से 623 अभ्यर्थी सोलन पुलिस लाइन में अपने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पहुंचे.
दस्तावेजों के सत्यापन के बाद 62 पुरुष व 21 महिला कॉन्स्टेबल और 8 ड्राइवर पदों पर कुल 91 की भर्ती की गई. फाइनल रिजल्ट एसपी ऑफिस सोलन और पुलिस लाइन सोलन के नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले किया जाएगा. गौरतलब है कि हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पहले 27 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी, लेकिन पेपर लिखकर कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद सोलन जिला में भर्ती के लिए 3 जुलाई को लिखित परीक्षा हुई। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 26 से 28 जुलाई के बीच किया गया आर इसके बाद परिणाम घोषित कर दिया.
12 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज: बहुचर्चित पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सोलन जिला में 12 अभ्यर्थियों पर केस दर्ज हुए हैं. यह लोग जिला के नालागढ़ और अर्की क्षेत्र से संबंधित हैं. पेपर लीक (HP Police paper leak case) का खुलासा भी अर्की के एक युवक की चैट के वायरल होने के बाद ही हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया और दोबारा से लिखित परीक्षा करवाई गई.