ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती को लेकर वायरल वीडियो मामला, सोलन पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

सोलन में हुई पुलिस भर्ती की प्रक्रिया (police recruitment process in solan) की लिखित परीक्षा होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में एसपी वीरेंद्र शर्मा (Solan SP on police recruitment process) ने बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बरती गई है. वीडियोग्राफी की गई है और प्रक्रिया के दौरान कंप्यूटराइज्ड तरीके से काम किया गया है.

solan police arrested 5 person in Himachal Police Bharti
पुलिस भर्ती को लेकर वायरल वीडियो मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 9:06 PM IST

सोलन: जिला सोलन में हुई पुलिस भर्ती की प्रक्रिया (police recruitment process in solan) की लिखित परीक्षा होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर बातचीत कर रहे थे. इस बातचीत में परीक्षा में कोई धांधली होने की संभावना जताई जा रही थी और इस संबंध में पुलिस को एक शिकायत पत्र भी प्राप्त हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने जांच करने के बाद इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अर्की क्षेत्र के रहने वाले हैं.

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अर्की पुलिस को एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हेंने हिमाचल प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. शिकायत में बताया गया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 2 अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

शिकायतकर्ता ने संभावना जताई कि उनके बीच हो रही बातचीत से साफ पता चल रहा है कि परीक्षा में कोई धांधली हो रही है. ऐसे में शिकायतकर्ता ने संदेह जताया कि परीक्षा में कोई धांधली हो सकती है और 8 से 10 लाख रुपये की मांग भी की गई है. इस शिकायत पर पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक की जांच में धांधली को लेकर कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है.

एसपी वीरेंद्र शर्मा (Solan SP on police recruitment process) ने बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बरती गई है. वीडियोग्राफी की गई है और प्रक्रिया के दौरान कंप्यूटराइज्ड तरीके से काम किया गया है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के मामलों में गुमराह न हों भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ सही तरीके से हुई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Police Bharti: हिमाचल प्रदेश में 75,803 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा

सोलन: जिला सोलन में हुई पुलिस भर्ती की प्रक्रिया (police recruitment process in solan) की लिखित परीक्षा होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर बातचीत कर रहे थे. इस बातचीत में परीक्षा में कोई धांधली होने की संभावना जताई जा रही थी और इस संबंध में पुलिस को एक शिकायत पत्र भी प्राप्त हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने जांच करने के बाद इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अर्की क्षेत्र के रहने वाले हैं.

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अर्की पुलिस को एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हेंने हिमाचल प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. शिकायत में बताया गया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 2 अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

शिकायतकर्ता ने संभावना जताई कि उनके बीच हो रही बातचीत से साफ पता चल रहा है कि परीक्षा में कोई धांधली हो रही है. ऐसे में शिकायतकर्ता ने संदेह जताया कि परीक्षा में कोई धांधली हो सकती है और 8 से 10 लाख रुपये की मांग भी की गई है. इस शिकायत पर पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक की जांच में धांधली को लेकर कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है.

एसपी वीरेंद्र शर्मा (Solan SP on police recruitment process) ने बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बरती गई है. वीडियोग्राफी की गई है और प्रक्रिया के दौरान कंप्यूटराइज्ड तरीके से काम किया गया है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के मामलों में गुमराह न हों भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ सही तरीके से हुई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Police Bharti: हिमाचल प्रदेश में 75,803 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.