ETV Bharat / city

SOLAN: नगर निगम को दुकानों का नहीं मिल रहा किराया,1 करोड़ बाकी,40 को होंगे नोटिस जारी - 40 को होंगे नोटिस जारी

सोलन नगर निगम (Solan Municipal Corporation)के पास 234 दुकानें हैं जिन्हें रेंट पर दिया गया, लेकिन अधिकतर दुकानदार दुकानों का रेंट समय पर नहीं देते. वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम क्षेत्र में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें अन्य लोगों को सबलेट कर दी. ऐसे ही दुकानदारों पर अब नगर निगम कार्रवाई (notice to shopkeepers)करेगा.

notice to shopkeepers
सोलन नगर निगम
author img

By

Published : May 7, 2022, 3:28 PM IST

सोलन: शहर में नगर निगम (Solan Municipal Corporation)के पास 234 दुकानें हैं जिन्हें रेंट पर दिया गया, लेकिन अधिकतर दुकानदार दुकानों का रेंट समय पर नहीं देते. वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम क्षेत्र में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें अन्य लोगों को सबलेट कर दी. ऐसे ही दुकानदारों पर अब नगर निगम कार्रवाई (notice to shopkeepers)करेगा.

नगर निगम ने सूची तैयार की: नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि निगम ने 234 दुकानों को रेंट पर दिया है. उन्होंने कहा 40 दुकानदारों ने निगम को रेंट नहीं दिया. वहीं ,कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें किसी दूसरे सबलेट कर दी. उन्होंने कहा कि ऐसे ही दुकानदारों की लिस्ट अब निगम ने तैयार कर ली है. उन्होंने बताया कि शहर के चंबाघाट में रेंट न देने वाली 5 दुकानें और सबलेट की गई 7 दुकानें है. वहीं, ओल्ड बस स्टैंड पर रेंट न देने वाली 11 व सबलेट की गई 3 दुकानें हैं,इसी के साथ रेलवे स्टेशन रोड के पास रेंट न देने वाली 14 दुकानें है.

वीडियो
24 लाख किराया बाकी: आयुक्त ने बताया कि निगम अब 40 दुकानदारों को नोटिस जारी करेगा.उन्होंने कहा कि जो लोग नोटिस जारी होने के बाद भी रेंट जमा नहीं करवाएंगे उनकी दुकानें कैंसिल की जाएगी. वहीं, अपनी दुकानें आगे सबलेट करने वाले लोगों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार फिर भी दूकान खाली नहीं करते तो कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.उन्होंने बताया कि निगम का अभी 1 करोड़ किराया पेडिंग है.वहीं, जिन 40 दुकानदारों को नोटिस जारी किए जा रहे उनसे निगम को 24 लाख किराया आना बाकी है.

ये भी पढ़ें :पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: बिचौलियां खोलेगा राज, पुलिस कर रही कड़ियां जोड़ने का प्रयास

सोलन: शहर में नगर निगम (Solan Municipal Corporation)के पास 234 दुकानें हैं जिन्हें रेंट पर दिया गया, लेकिन अधिकतर दुकानदार दुकानों का रेंट समय पर नहीं देते. वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम क्षेत्र में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें अन्य लोगों को सबलेट कर दी. ऐसे ही दुकानदारों पर अब नगर निगम कार्रवाई (notice to shopkeepers)करेगा.

नगर निगम ने सूची तैयार की: नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि निगम ने 234 दुकानों को रेंट पर दिया है. उन्होंने कहा 40 दुकानदारों ने निगम को रेंट नहीं दिया. वहीं ,कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें किसी दूसरे सबलेट कर दी. उन्होंने कहा कि ऐसे ही दुकानदारों की लिस्ट अब निगम ने तैयार कर ली है. उन्होंने बताया कि शहर के चंबाघाट में रेंट न देने वाली 5 दुकानें और सबलेट की गई 7 दुकानें है. वहीं, ओल्ड बस स्टैंड पर रेंट न देने वाली 11 व सबलेट की गई 3 दुकानें हैं,इसी के साथ रेलवे स्टेशन रोड के पास रेंट न देने वाली 14 दुकानें है.

वीडियो
24 लाख किराया बाकी: आयुक्त ने बताया कि निगम अब 40 दुकानदारों को नोटिस जारी करेगा.उन्होंने कहा कि जो लोग नोटिस जारी होने के बाद भी रेंट जमा नहीं करवाएंगे उनकी दुकानें कैंसिल की जाएगी. वहीं, अपनी दुकानें आगे सबलेट करने वाले लोगों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार फिर भी दूकान खाली नहीं करते तो कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.उन्होंने बताया कि निगम का अभी 1 करोड़ किराया पेडिंग है.वहीं, जिन 40 दुकानदारों को नोटिस जारी किए जा रहे उनसे निगम को 24 लाख किराया आना बाकी है.

ये भी पढ़ें :पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: बिचौलियां खोलेगा राज, पुलिस कर रही कड़ियां जोड़ने का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.