ETV Bharat / city

हिमाचल आने पर पहले स्मृति ईरानी करती थीं महंगाई का विरोध, लेकिन आज वह भी चुप: शिव कुमार - महंगाई का विरोध

सोलन कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के रामपुर दौरे (Smriti Irani Himachal Tour) पर कहा कि कांग्रेस कार्यालय में जब भी स्मृति ईरानी हिमाचल आतीं थी तो महंगाई पर खुब हल्ला बोलती थी. लेकिन आज जब हकीकत में महंगाई चरम पर है तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर स्मृति ईरानी सोलन आती हैं तो वहां भी उनका विरोध किया जाएगा. इसके अलावा (Shiv Kumar Target cm jairam) उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल पर निशाना साधा.

Solan Congress Shiv kumar
सोलन कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 4:37 PM IST

सोलन: केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी हिमाचल दौरे पर हैं. कांग्रेस हिमाचल आने पर लगातार उनका विरोध कर रही है. वहीं, सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में 10 साल पहले जब स्मृति ईरानी हिमाचल आती थी तो बढ़ती महंगाई को लेकर हो-हल्ला करती थीं, सड़कों पर (Shiv Kumar Target Smriti Irani) सिलेंडर रखकर बड़े-बड़े धरना प्रदर्शन किया करती थीं, लेकिन आज जब बढ़ती महंगाई से पूरे देश में हाहाकार मची हुई है तो वह कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

हवाई यात्रा करते रहे मुख्यमंत्री, सड़कों की तरफ नहीं दिया ध्यान: वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार, जनता कोअब चुनावी समय में झूठी घोषणाएं कर अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का कार्यकाल अब तक के मुख्यमंत्री के (Shiv Kumar Target cm jairam) कार्यकाल में सबसे विफल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोक निर्माण मंत्री भी हैं वो ऐसे मंत्री है जो 5 सालों से सड़क पर नहीं उतरे हैं. उन्होंने कहा की सीएम जयराम ने हवाई यात्रा ही की. प्रदेश की सड़कों की तरफ उन्होंने कोई ध्यान ही नहीं दिया.

सोलन में भी होगा स्मृति ईरानी का विरोध: जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम आज आम आदमी की पहुंच से बाहर है. गैस सिलेंडर के दाम ₹400 से बढ़कर 1000 रुपए के पार पहुंच चुके हैं लेकिन फिर भी भाजपा के लोग कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हिमाचल के रामपुर पहुंची हैं, ऐसे में उनका (Protest Against Smriti Irani Himachal Tour) वहां पर भी कांग्रेस द्वारा विरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर वे सोलन आती हैं तो उनका यहां पर भी विरोध किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल: वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जिला सोलन में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सोलन जिले से संबंध रखते हैं, लेकिन उनके ही गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. लोगों को टेस्ट करवाने के लिए शिमला या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. शिव कुमार ने कहा कि आने वाले समय में इन सब बातों का जवाब प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को देने वाली है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में स्मृति ईरानी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, रामपुर में गो बैक के नारे भी लगे

सोलन: केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी हिमाचल दौरे पर हैं. कांग्रेस हिमाचल आने पर लगातार उनका विरोध कर रही है. वहीं, सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में 10 साल पहले जब स्मृति ईरानी हिमाचल आती थी तो बढ़ती महंगाई को लेकर हो-हल्ला करती थीं, सड़कों पर (Shiv Kumar Target Smriti Irani) सिलेंडर रखकर बड़े-बड़े धरना प्रदर्शन किया करती थीं, लेकिन आज जब बढ़ती महंगाई से पूरे देश में हाहाकार मची हुई है तो वह कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

हवाई यात्रा करते रहे मुख्यमंत्री, सड़कों की तरफ नहीं दिया ध्यान: वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार, जनता कोअब चुनावी समय में झूठी घोषणाएं कर अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का कार्यकाल अब तक के मुख्यमंत्री के (Shiv Kumar Target cm jairam) कार्यकाल में सबसे विफल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोक निर्माण मंत्री भी हैं वो ऐसे मंत्री है जो 5 सालों से सड़क पर नहीं उतरे हैं. उन्होंने कहा की सीएम जयराम ने हवाई यात्रा ही की. प्रदेश की सड़कों की तरफ उन्होंने कोई ध्यान ही नहीं दिया.

सोलन में भी होगा स्मृति ईरानी का विरोध: जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम आज आम आदमी की पहुंच से बाहर है. गैस सिलेंडर के दाम ₹400 से बढ़कर 1000 रुपए के पार पहुंच चुके हैं लेकिन फिर भी भाजपा के लोग कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हिमाचल के रामपुर पहुंची हैं, ऐसे में उनका (Protest Against Smriti Irani Himachal Tour) वहां पर भी कांग्रेस द्वारा विरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर वे सोलन आती हैं तो उनका यहां पर भी विरोध किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल: वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जिला सोलन में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सोलन जिले से संबंध रखते हैं, लेकिन उनके ही गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. लोगों को टेस्ट करवाने के लिए शिमला या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. शिव कुमार ने कहा कि आने वाले समय में इन सब बातों का जवाब प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को देने वाली है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में स्मृति ईरानी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, रामपुर में गो बैक के नारे भी लगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.