सोलन: नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सदर पुलिस ने एक युवक को चिट्टा और चरस के साथ पकड़ा है. कोर्ट ने आरोपी को तीन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कल करीब 2:30 बजे जब सदर पुलिस गश्त पर थी तो सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक के टैंक रोड स्थित कमरे में छापा मारा. तलाशी के दौरान उसके पास से 53 ग्राम चिट्टा और 9 ग्राम चरस बरामद की है. युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. जहां कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.