सोलन: जिला सोलन में शुक्रवार देर शाम को एक साथ 16 मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अहम बात यह है कि इनमें एक डॉक्टर दो पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
एनके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सोलन जिला में कुल 16 मामले कोरोना पॉजिटिव के मिले हैं. इनमें सोलन शहर, परवाणू व बीबीएन क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 10 मामलों में से सोलन शहर के टैंक रोड, शामती व देहूंघाट क्षेत्र से यह मामले सामने आए हैं और यह सभी लोग होम क्वारंटाइन थे.
डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि जो दो पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह होम क्वारंटाइन थे और बद्दी में कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में वे दोनों आए थे, उन्होंने कहा कि इसी तरह जो डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए है. वह भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई थी.
उन्होंने बताया कि 16 नए मामलों में से दो मामले सनॉक्स कंपनी पंजेरा बद्दी, 10 मामले सोलन शहर से सामने आए हैं, इसके साथ ही एक पांच साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है और उनके संपर्क में लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
जिला में अब 176 कोरोना के कुल मामले हो चुके हैं. जिसमें से 74 मामले एक्टिव है. वहीं, 102 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित के संपर्क में लोगों की जांच के लिए रोजाना सैंपल भर रहा है. उन्होंने बताया की लगातार दो दिनों से अधिक मामले आने के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है.
पढ़ें: कांगड़ा दूसरे दिन भी राहत: कोरोना का एक मामला आया सामने, 4 मरीज हुए स्वस्थ