ETV Bharat / city

हिमाचल में ममता फिर हुई शर्मसार, नाली में मिला सात माह का भ्रूण, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है. बता दें कि प्रदेश के नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में पानी की नाली में एक 7 माह का भ्रूण बच्चा मिला है. जांच में पता लगा है कि (fetus found in drain in Nalagarh) वो मेल भ्रूण है जो कि 7 माह का है, जो कि मृत पाया गया है. फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भ्रूण को यहां फेंक कर कौन गया.

fetus found in drain in Nalagarh
नालागढ़ में नाले में मिला भ्रूण
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 5:30 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में पानी की नाली में एक 7 माह का भ्रूण बच्चा मिला है. इसके मिलने से (fetus found in drain in Nalagarh) नालागढ़ शहर के लोगों में सनसनी फैल चुकी है. जैसे ही लोगों ने सुबह के समय पानी की नाली में भ्रूण को देखा तो उसके बाद उसकी सूचना पुलिस को दी गई.

नालागढ़ सिटी चौकी इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनको फोन पर सूचना मिली थी कि नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में नाली में एक बच्चे का भ्रूण है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे तथा लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, नालागढ़ सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉ. साक्षी ने बताया कि उनके पास पुलिस एक भ्रूण लेकर आई है. जांच में पता लगा है कि वो मेल भ्रूण है जो कि 7 माह का है, जो कि मृत (fetus found in drain in Nalagarh) पाया गया है.

बता दें कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन आज दिन तक वह सभी मामले अनसुलझी पहेली बन कर रह गए हैं. अब देखना यह होगा कि जो यह भ्रूण मिला है इसके अपराधी तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है, या यह भी अनसुलझी पहेली बन कर रह जाएगा.

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में पानी की नाली में एक 7 माह का भ्रूण बच्चा मिला है. इसके मिलने से (fetus found in drain in Nalagarh) नालागढ़ शहर के लोगों में सनसनी फैल चुकी है. जैसे ही लोगों ने सुबह के समय पानी की नाली में भ्रूण को देखा तो उसके बाद उसकी सूचना पुलिस को दी गई.

नालागढ़ सिटी चौकी इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनको फोन पर सूचना मिली थी कि नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में नाली में एक बच्चे का भ्रूण है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे तथा लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, नालागढ़ सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉ. साक्षी ने बताया कि उनके पास पुलिस एक भ्रूण लेकर आई है. जांच में पता लगा है कि वो मेल भ्रूण है जो कि 7 माह का है, जो कि मृत (fetus found in drain in Nalagarh) पाया गया है.

बता दें कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन आज दिन तक वह सभी मामले अनसुलझी पहेली बन कर रह गए हैं. अब देखना यह होगा कि जो यह भ्रूण मिला है इसके अपराधी तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है, या यह भी अनसुलझी पहेली बन कर रह जाएगा.

ये भी पढे़ं : मंडी में एलपीजी सिलेंडर में धमाका, एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.