ETV Bharat / city

Shoolini Fair 2022: एक तरफ नाटी डाल रहे थे CM जयराम, दूसरी तरफ लोगों को धक्के मार रही थी पुलिस - लोगों को धक्के मार रही थी पुलिस

राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मौके (State level Shoolini fair) पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे हुए थे. मेला का अंतिम दिन होने के चलते लोगों में खासा उत्साह था. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ की लोग भी भड़क उठे. हुआ यूं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंच पर नाटी डाल रहे (CM Jairam Natti) थे, इसी दौरान लोग भी भरपूर जोश के साथ मंच के इर्द गिर्द नाटी डालने लगे. लेकिन इस दौरान भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस लोगों को धक्के मारती नजर आई. पढ़ें पूरी खबर...

State level Shoolini fair
State level Shoolini fair
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 2:07 PM IST

सोलन: राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या (State level Shoolini fair) के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे हुए थे. मेला का अंतिम दिन होने के चलते लोगों में खासा उत्साह था. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ की लोग भी भड़क उठे. हुआ यूं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur at Shoolini fair) अपने केबिनेट सहयोगी सुरेश भारद्वाज, सांसद सुरेश कश्यप और नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साथ मंच पर नाटी डाल (CM Jairam Natti) रहे थे, इसी दौरान लोग भी भरपूर जोश के साथ मंच के इर्द गिर्द नाटी डालने लगे. लेकिन इस दौरान भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस लोगों को धक्के मारती नजर आई.

बता दें कि कोरोना के चलते बीते दो सालों से ये राज्यस्तरीय मेला आयोजित (MAA SHOOLINI FAIR) नहीं हो पा रहा था. ऐसे में जब इस बार मेले का आयोजन हुआ तो लोगों को खासा उत्साह था. मेले अंतिम दिन काफी तादाद में लोग यहां पहुंचे हुए थे. जब सीएम मंच पर नाटी डालने लगे तो लोग भी मंत्रमुग्ध हो गए और मंच के आस पास ही नाटी डालते दिखे. तभी पुलिस बल ने लोगों को पिछ खदेड़ने के लिए उन्हें धक्का मारा, जिससे लोग भी गुस्सा गए. हालांकि प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए ये सब किया था, लेकिन जिस तरह से लोगों को धक्के मारे गए, उससे कहीं न कहीं लोगो में रोष देखने को मिला.

CM जयराम ने डाली नाटी.

भावुक हुए पंजाबी सिंगर काका: राज्यस्तरीय शूलिनी की अंतिम संध्या के मुख्य कलाकार पंजाबी सिंगर (Punjabi singer Kaka in Shoolini fair) काका थे. हालांकि अंतिम संध्या में इंडियन आईडल फेम नितिन के साथ-साथ नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने भी समा बांधा. लेकिन जैसे ही काका मंच पर आए, तो उनके नाम से पूरा मैदान गूंज उठा. इस दौरान सिद्धू मूसेवला को याद कर पंजाबी सिंगर काका इमोशनल भी हुए. उन्होंने कहा कि उनका सिद्धू मूसेवाला के साथ कैसा रिश्ता था, यह कोई भी नहीं जानता है. उन्होंने कहा कि उनके लिए सिद्धू हमेशा जिंदा रहेगा.

ऐसे किया सिद्धू मूसेवला को याद: वहीं जब जनता सिद्धू मूसेवाला के गाने की डिमांड करने लगी तो काका ने कहा कि सिद्धू जैसा कोई भी नहीं बन सकता है और न ही सिद्धू को कॉपी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सिद्धू जैसा बनने के लिए उसके जैसी कद काठी और छाती चाहिए. उन्होंने सिद्धू की याद में कुछ पंक्तियां भी गुनगुनाई. बता दें कि राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की अंतिम संध्या में पहुंचे पंजाबी सिंगर काका ने अपने कई फेमस गानों को गाकर जनता को अपनी आवाज पर नचाया. वही जनता ने भी काका के गानों पर खूब मौज मस्ती की.

ये भी पढ़ें: Maa Shoolini Fair: शूलिनी मेले में ठोडा नृत्य कर साधे एक-दूसरे पर तीर से निशाने

सोलन: राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या (State level Shoolini fair) के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन पहुंचे हुए थे. मेला का अंतिम दिन होने के चलते लोगों में खासा उत्साह था. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ की लोग भी भड़क उठे. हुआ यूं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur at Shoolini fair) अपने केबिनेट सहयोगी सुरेश भारद्वाज, सांसद सुरेश कश्यप और नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साथ मंच पर नाटी डाल (CM Jairam Natti) रहे थे, इसी दौरान लोग भी भरपूर जोश के साथ मंच के इर्द गिर्द नाटी डालने लगे. लेकिन इस दौरान भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस लोगों को धक्के मारती नजर आई.

बता दें कि कोरोना के चलते बीते दो सालों से ये राज्यस्तरीय मेला आयोजित (MAA SHOOLINI FAIR) नहीं हो पा रहा था. ऐसे में जब इस बार मेले का आयोजन हुआ तो लोगों को खासा उत्साह था. मेले अंतिम दिन काफी तादाद में लोग यहां पहुंचे हुए थे. जब सीएम मंच पर नाटी डालने लगे तो लोग भी मंत्रमुग्ध हो गए और मंच के आस पास ही नाटी डालते दिखे. तभी पुलिस बल ने लोगों को पिछ खदेड़ने के लिए उन्हें धक्का मारा, जिससे लोग भी गुस्सा गए. हालांकि प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए ये सब किया था, लेकिन जिस तरह से लोगों को धक्के मारे गए, उससे कहीं न कहीं लोगो में रोष देखने को मिला.

CM जयराम ने डाली नाटी.

भावुक हुए पंजाबी सिंगर काका: राज्यस्तरीय शूलिनी की अंतिम संध्या के मुख्य कलाकार पंजाबी सिंगर (Punjabi singer Kaka in Shoolini fair) काका थे. हालांकि अंतिम संध्या में इंडियन आईडल फेम नितिन के साथ-साथ नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने भी समा बांधा. लेकिन जैसे ही काका मंच पर आए, तो उनके नाम से पूरा मैदान गूंज उठा. इस दौरान सिद्धू मूसेवला को याद कर पंजाबी सिंगर काका इमोशनल भी हुए. उन्होंने कहा कि उनका सिद्धू मूसेवाला के साथ कैसा रिश्ता था, यह कोई भी नहीं जानता है. उन्होंने कहा कि उनके लिए सिद्धू हमेशा जिंदा रहेगा.

ऐसे किया सिद्धू मूसेवला को याद: वहीं जब जनता सिद्धू मूसेवाला के गाने की डिमांड करने लगी तो काका ने कहा कि सिद्धू जैसा कोई भी नहीं बन सकता है और न ही सिद्धू को कॉपी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सिद्धू जैसा बनने के लिए उसके जैसी कद काठी और छाती चाहिए. उन्होंने सिद्धू की याद में कुछ पंक्तियां भी गुनगुनाई. बता दें कि राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की अंतिम संध्या में पहुंचे पंजाबी सिंगर काका ने अपने कई फेमस गानों को गाकर जनता को अपनी आवाज पर नचाया. वही जनता ने भी काका के गानों पर खूब मौज मस्ती की.

ये भी पढ़ें: Maa Shoolini Fair: शूलिनी मेले में ठोडा नृत्य कर साधे एक-दूसरे पर तीर से निशाने

Last Updated : Jun 27, 2022, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.