सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आए दिन उद्योगपतियों और आमजन को भारी वाहनों की आवाजाही के चलते जाम से जूझना पड़ता है. जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस नालागढ़ ने एनएच 105 पर शाम पांच बजे से आठ बजे तक नालागढ़ से बद्दी टोल बैरियर तक भारी वाहनों की एक तरफा आवाजाही पर 10 जनवरी से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस नालागढ़ इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि सोलन के जिला दंडाधिकारी केसी चमन की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं. निर्धारित रूट पर चलने वाली बसें, आवश्यक सेवाओं के लिए प्रयोग में लाई जा रही गाड़िया, रोगी वाहन, अग्निशमन और कानून व्यवस्था में उपोयग होने वाले वाहनों पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा. नो एंट्री के बारे में ट्रक चालकों को रोजाना पैमप्लेट के जरिए जागरूक किया जा रहा है.
रमेश कुमार ने बताया कि ये आदेश 10 जनवरी 2020 से पूरी तरह से लागू कर दिए जाएंगे. शनिवार को ट्रैफिक पुलिस नालागढ़ ने भारी वाहन चालकों को आदेशों के बारे में जागरूक भी किया. कोई भी भारी वाहन चालक 10 जनवरी के बाद प्रतिबंधित समय पर नो एंट्री जोन में जाता है तो उसका चालान किया जाएगा