ETV Bharat / city

जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक में सदस्यों के तीखे सवाल, पानी और सड़क के मुद्दे को लेकर गूंजा सदन

सोलन में बुधवार को जिला परिषद बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पानी और सड़क के मुद्दे को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने अधिकारियों पर सवाल उठाए. बैठक में (Quarterly meeting of Zilla Parishad Solan) जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य को लेकर ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे.

Quarterly meeting of Zilla Parishad Solan
जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक
author img

By

Published : May 18, 2022, 8:19 PM IST

सोलन: सोलन में बुधवार को जिला परिषद बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पानी और सड़क के मुद्दे को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने अधिकारियों पर सवाल उठाए. इस मौके पर एडीसी सोलन जफर इकबाल ने भी अधिकारियों को जिला परिषद (Quarterly meeting of Zilla Parishad Solan) सदस्यों की तरफ से आ रहे कामों पर ध्यान देने और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई त्रैमासिक बैठक में पुरानी 56 व 13 नई मुद्दों पर चर्चा हुई.

सड़क का काम समय से पूरा न होने पर वार्ड सदस्य ने ली अधिकारी की क्लास: बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की जमकर क्लास लेते हुए कहा कि आपका जल्दी से क्या मतलब है. समय बताओ कि सड़क कब बनकर तैयार होगी. हुआ यूं कि जिला परिषद की बैठक में सोलन-धर्जा वाया जौनाजी सड़क के गांव बागड़ और अम्बर कोठी में सड़क की खराब हालत पर चर्चा में भाग लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जबाव दे रहे थे कि जल्द ही सड़क को सुधार दिया जाएगा. इस पर जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने कहा कि जल्दी से क्या मतलब है. इस पर विभाग के अधिकारी ने कहा कि दो महीने में सड़क की हालत को सुधार दिया जाएगा. अम्बर कोठी सड़क के मामले जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने लोक निर्माण को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग और सरकार ने इस सड़क को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा.

जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य को लेकर ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल: धर्मपुर जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर ने जल शक्ति विभाग के ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ किए. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जोड़ने का लक्ष्य रखा है लेकिन इस योजना के तहत तीड़ो और जोधपुर सहित अन्य गांव में ठेकेदार द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. ठेकेदार ने लाइन को रास्ते में ही खुला छोड़ दिया है जबकि कायदे से पाइपों को दबाना चाहिए था. इसके लिए ही सरकार ने पैसा दिया हुआ है. विभाग के अधिकारियों को इस पर नजर रखनी चाहिए. हालांकि विभाग के अधिकारियों ने अपना स्पष्टीकरण दिया.

जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक
चार जिला परिषद बैठक से रहे अनुपस्थित: जिला परिषद की बैठक में इस पर भी कई सदस्य नदारद रहे। हालांकि हर बार विभाग अध्यक्षों के नदारद रहने पर उन्हें तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता था. हालांकि जिला परिषद सदस्यों ने अपनी अनुपस्थिति (Quarterly meeting of Zilla Parishad Solan) के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, जिला परिषद अमर सिंह ठाकुर और जिला परिषद राहुल शर्मा सहित एक अन्य सदस्य बैठक से नदारद रहे. जिला परिषद की बैठक से अधिकांश विभागों के विभाग अध्यक्ष भी नदारद रहे. विभागाध्यक्षों ने बैठक में अपने प्रतिनिधि भेजे हुए थे. कई विभागाध्यक्षों ने तो बैठक में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी भेजे हुए थे.


योजनाओं को समयबद्ध पूरा करें अधिकारी : जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने (Zilla Parishad Solan) कहा कि अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ समयबद्ध पूरा करें. उन्होंन जिला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करें.

अधिकारियों को गंभीर प्रयास करने चाहिए: एडीसी जफर इकबाल ने विश्वास दिलाया की जिला प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेगा. जनहित के मसलों पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी.वहीं, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा.

सोलन: सोलन में बुधवार को जिला परिषद बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पानी और सड़क के मुद्दे को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने अधिकारियों पर सवाल उठाए. इस मौके पर एडीसी सोलन जफर इकबाल ने भी अधिकारियों को जिला परिषद (Quarterly meeting of Zilla Parishad Solan) सदस्यों की तरफ से आ रहे कामों पर ध्यान देने और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई त्रैमासिक बैठक में पुरानी 56 व 13 नई मुद्दों पर चर्चा हुई.

सड़क का काम समय से पूरा न होने पर वार्ड सदस्य ने ली अधिकारी की क्लास: बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की जमकर क्लास लेते हुए कहा कि आपका जल्दी से क्या मतलब है. समय बताओ कि सड़क कब बनकर तैयार होगी. हुआ यूं कि जिला परिषद की बैठक में सोलन-धर्जा वाया जौनाजी सड़क के गांव बागड़ और अम्बर कोठी में सड़क की खराब हालत पर चर्चा में भाग लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जबाव दे रहे थे कि जल्द ही सड़क को सुधार दिया जाएगा. इस पर जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने कहा कि जल्दी से क्या मतलब है. इस पर विभाग के अधिकारी ने कहा कि दो महीने में सड़क की हालत को सुधार दिया जाएगा. अम्बर कोठी सड़क के मामले जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने लोक निर्माण को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग और सरकार ने इस सड़क को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा.

जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य को लेकर ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल: धर्मपुर जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर ने जल शक्ति विभाग के ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ किए. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जोड़ने का लक्ष्य रखा है लेकिन इस योजना के तहत तीड़ो और जोधपुर सहित अन्य गांव में ठेकेदार द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. ठेकेदार ने लाइन को रास्ते में ही खुला छोड़ दिया है जबकि कायदे से पाइपों को दबाना चाहिए था. इसके लिए ही सरकार ने पैसा दिया हुआ है. विभाग के अधिकारियों को इस पर नजर रखनी चाहिए. हालांकि विभाग के अधिकारियों ने अपना स्पष्टीकरण दिया.

जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक
चार जिला परिषद बैठक से रहे अनुपस्थित: जिला परिषद की बैठक में इस पर भी कई सदस्य नदारद रहे। हालांकि हर बार विभाग अध्यक्षों के नदारद रहने पर उन्हें तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता था. हालांकि जिला परिषद सदस्यों ने अपनी अनुपस्थिति (Quarterly meeting of Zilla Parishad Solan) के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, जिला परिषद अमर सिंह ठाकुर और जिला परिषद राहुल शर्मा सहित एक अन्य सदस्य बैठक से नदारद रहे. जिला परिषद की बैठक से अधिकांश विभागों के विभाग अध्यक्ष भी नदारद रहे. विभागाध्यक्षों ने बैठक में अपने प्रतिनिधि भेजे हुए थे. कई विभागाध्यक्षों ने तो बैठक में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी भेजे हुए थे.


योजनाओं को समयबद्ध पूरा करें अधिकारी : जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने (Zilla Parishad Solan) कहा कि अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ समयबद्ध पूरा करें. उन्होंन जिला परिषद सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करें.

अधिकारियों को गंभीर प्रयास करने चाहिए: एडीसी जफर इकबाल ने विश्वास दिलाया की जिला प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेगा. जनहित के मसलों पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी.वहीं, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.