ETV Bharat / city

SOLAN HRTC PERSONNEL PROTEST: छठे वेतन आयोग की मांग को लेकर सोलन में HRTC कर्मियों का धरना प्रदर्शन - HRTC Drivers Union Solan

एचआरटीसी वर्कशॉप सोलन में एचआरटीसी कर्मियों ने सोमवार को गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन करके खराब पड़ी बसों और कल पुर्जों की कमी की हालत बयान की. इस दौरान एचआरटीसी कर्मी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, अपने हक की लड़ाई को लेकर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही गई. वहीं, एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन (HRTC Drivers Union Solan) के प्रदेश सचिव मान सिंह ठाकुर ने बताया कि यदि सरकार अब भी नहीं मानती है तो 29 मई की रात 12:00 बजे से लेकर 30 मई रात 12:00 बजे तक 24 तक काम छोड़ो आंदोलन किया जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार और निगम को भुगतना पड़ेगा.

SOLAN HRTC PERSONNEL PROTEST
सोलन में HRTC कर्मियों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : May 23, 2022, 5:48 PM IST

सोलन: एचआरटीसी वर्कशॉप सोलन में एचआरटीसी कर्मियों ने सोमवार को गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन करके खराब पड़ी बसों और कल पुर्जों की कमी की हालत बयान की. साथ ही पुराने एरियर और छठे वेतन आयोग को लागू करने की भी मांग उठाई. इस दौरान एचआरटीसी कर्मी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, अपने हक की लड़ाई को लेकर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही गई. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन सरकार और विभाग इस की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं.

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन (HRTC Drivers Union Solan) के प्रदेश सचिव मान सिंह ठाकुर ने बताया कि कई वर्षों से उनके एरियर बकाया है जिसे चुकाया नहीं जा रहा है. वहीं, छठे वेतन आयोग को भी लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बसों को खस्ता हालत को लेकर भी सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर चल रही HRTC बसों की हालत को बिलकुल सही बताया और कहा कि वर्कशॉप में कलपुर्जों और कर्मचारियों की भारी कमी के कारण बसों की यह हालत है.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं मानती है तो 29 मई की रात 12:00 बजे से लेकर 30 मई रात 12:00 बजे तक 24 तक काम छोड़ो आंदोलन किया जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार और निगम को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी बार-बार सरकार को चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन यदि सरकार अभी नहीं मानी तो 30 मई को बड़ा फैसला निगम के कर्मचारी लेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारियों की मांग है वो उनका हक है और अपने हक को लड़कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एचआरटीसी चालक संघ की जयराम सरकार को अल्टीमेटम, मांगें पूरी न होने पर 30 मई से थम जाएंगे बसों के पहिये

सोलन: एचआरटीसी वर्कशॉप सोलन में एचआरटीसी कर्मियों ने सोमवार को गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन करके खराब पड़ी बसों और कल पुर्जों की कमी की हालत बयान की. साथ ही पुराने एरियर और छठे वेतन आयोग को लागू करने की भी मांग उठाई. इस दौरान एचआरटीसी कर्मी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, अपने हक की लड़ाई को लेकर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही गई. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन सरकार और विभाग इस की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं.

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन (HRTC Drivers Union Solan) के प्रदेश सचिव मान सिंह ठाकुर ने बताया कि कई वर्षों से उनके एरियर बकाया है जिसे चुकाया नहीं जा रहा है. वहीं, छठे वेतन आयोग को भी लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बसों को खस्ता हालत को लेकर भी सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर चल रही HRTC बसों की हालत को बिलकुल सही बताया और कहा कि वर्कशॉप में कलपुर्जों और कर्मचारियों की भारी कमी के कारण बसों की यह हालत है.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं मानती है तो 29 मई की रात 12:00 बजे से लेकर 30 मई रात 12:00 बजे तक 24 तक काम छोड़ो आंदोलन किया जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार और निगम को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी बार-बार सरकार को चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन यदि सरकार अभी नहीं मानी तो 30 मई को बड़ा फैसला निगम के कर्मचारी लेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारियों की मांग है वो उनका हक है और अपने हक को लड़कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एचआरटीसी चालक संघ की जयराम सरकार को अल्टीमेटम, मांगें पूरी न होने पर 30 मई से थम जाएंगे बसों के पहिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.