ETV Bharat / city

धनीराम शांडिल का भाजपा पर आरोप, कहा- कांग्रेस विधायक हूं इसीलिए सरकार कर रही नजरअंदाज - solan MLA attacks BJP government

कांग्रेस विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को सोलन में प्रेसवार्ता का आयोजन (Dhaniram Shandil PC in Solan) किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कि जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा और जयराम सरकार के 4 साल के कार्यकाल को विफल करार (solan MLA attacks BJP government) दिया. प्रेसवार्ता के दौरान धनीराम शांडिल ने भाजपा सरकार पर उन्हें नजरअंदाज करने के भी (Solan MLA on rising unemployment) आरोप लगाए है.

Dhaniram Shandil PC in Solan
धनीराम शांडिल की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 3:43 PM IST

सोलन: कांग्रेस विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में प्रेसवार्ता का आयोजन (MLA Dhaniram Shandil in Solan) किया. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जाहिर (Solan MLA on rising unemployment) की. शांडिल ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सता के नशे में चुर है, लेकिन विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा (Dhaniram Shandil allegation on BJP) रहा है. धनीराम शांडिल ने कहा कि वे लगातार लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सोलन में विकास निरंतर रहे इसके लिए कार्य किया जा रहा है.


महंगाई बेलगाम, बेरोजगारी दर में लगातार हो रही बढ़ोतरी: धनीराम शांडिल ने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान है. गैस सिलेंडर के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे लोग परेशान (Dhaniram Shandil PC in Solan) हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में देश में बेरोजगारी दर 2% था, लेकिन भाजपा के शासन में ये दर बढ़कर 47% पहुंच चुकी है. शांडिल ने कहा कि आज लोगों को गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस बनाने की फीस 250 रुपए से बढ़कर 5500 रुपए पहुंच चुकी है.

धनीराम शांडिल की प्रेसवार्ता.
कांग्रेस विधायक हूं, इसलिए सरकार कर रही नजरअंदाज: विधायक ने कहा कि वे लगातार सोलन के विकास के लिए प्रयासरत है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार विकास को बढ़ावा नहीं देना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण चंबाघाट कथेड़ में बनने वाला ट्रासंपोर्ट नगर (solan MLA attacks BJP government) है. जिसका शिलान्यास होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है. शांडिल ने कहा कि सरकार का 4 सालों का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री और अभी तक अपने विधायक कार्यकाल में 463 परियोजनाओं को शुरू किया था, जिसमें अहम शामती बाईपास है. उन्होंने कहा कि आज जीएसटी दर 18% से बढ़कर 33% हो गया है, जिससे हर चीज महंगी होती जा रही है.

मंदिर स्थलों को पर्यटन से जोड़ युवाओं को देंगे रोजगार: शांडिल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में भविष्य में होने वाले विकास कार्य पर बात करते हुए कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या अहम है, जिसे खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों और मंदिरों को पर्यटन के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि इससे आर्थिक रूप से भी मजबूती आए, वहीं बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिले.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लगातार बढ़ रहा COVID का ग्राफ, कांगड़ा एसपी कोरोना संक्रमित

सोलन: कांग्रेस विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में प्रेसवार्ता का आयोजन (MLA Dhaniram Shandil in Solan) किया. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जाहिर (Solan MLA on rising unemployment) की. शांडिल ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सता के नशे में चुर है, लेकिन विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा (Dhaniram Shandil allegation on BJP) रहा है. धनीराम शांडिल ने कहा कि वे लगातार लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सोलन में विकास निरंतर रहे इसके लिए कार्य किया जा रहा है.


महंगाई बेलगाम, बेरोजगारी दर में लगातार हो रही बढ़ोतरी: धनीराम शांडिल ने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान है. गैस सिलेंडर के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे लोग परेशान (Dhaniram Shandil PC in Solan) हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में देश में बेरोजगारी दर 2% था, लेकिन भाजपा के शासन में ये दर बढ़कर 47% पहुंच चुकी है. शांडिल ने कहा कि आज लोगों को गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस बनाने की फीस 250 रुपए से बढ़कर 5500 रुपए पहुंच चुकी है.

धनीराम शांडिल की प्रेसवार्ता.
कांग्रेस विधायक हूं, इसलिए सरकार कर रही नजरअंदाज: विधायक ने कहा कि वे लगातार सोलन के विकास के लिए प्रयासरत है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार विकास को बढ़ावा नहीं देना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण चंबाघाट कथेड़ में बनने वाला ट्रासंपोर्ट नगर (solan MLA attacks BJP government) है. जिसका शिलान्यास होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है. शांडिल ने कहा कि सरकार का 4 सालों का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री और अभी तक अपने विधायक कार्यकाल में 463 परियोजनाओं को शुरू किया था, जिसमें अहम शामती बाईपास है. उन्होंने कहा कि आज जीएसटी दर 18% से बढ़कर 33% हो गया है, जिससे हर चीज महंगी होती जा रही है.

मंदिर स्थलों को पर्यटन से जोड़ युवाओं को देंगे रोजगार: शांडिल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में भविष्य में होने वाले विकास कार्य पर बात करते हुए कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या अहम है, जिसे खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों और मंदिरों को पर्यटन के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि इससे आर्थिक रूप से भी मजबूती आए, वहीं बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिले.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लगातार बढ़ रहा COVID का ग्राफ, कांगड़ा एसपी कोरोना संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.