सोलन: जिला सोलन में भाजपा में अलग-अलग बयानबाजी के बाद अब कांग्रेस भी इस मुद्दे पर नगर परिषद को घेरने पर उतर आई है. कांग्रेस की शहरी इकाई के पूर्व अध्यक्ष अंकुश सूद ने कहा कि लोगों से टैक्स का पैसा वसूल कर शहर में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किए गए थे. इनमें वाटर एटीएम, चिल्ड्रन पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन, जवाहर पार्क में बास्केटबाल कोर्ट और फाउंटेन शामिल थे, जिन्हें नगर परिषद अब भूल चुकी है.
नगर परिषद ने इन सभी ठप हो चुके विकास कार्यों का व्यावसायिक लाभ लेना चाहती है, जबकि इनका निर्माण जिस आधार पर किया गया था, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. वहीं, अंकुश सूद ने कहा कि नगर परिषद ने बिना कोई टेंडर लगाए दुकानें चलाने के लिए वाटर एटीएम चहेतों को आवंटित कर दिए. अब नगर परिषद इन एटीएम को गरीब लोगों को देने की बात कर रही है.
अंकुश सूद ने कहा कि नगर परिषद साफ करे कि गरीबी की परिभाषा सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता होना है, या आम शहरवासी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद यदि वाटर एटीएम चलाने के लिए टेंडर आमंत्रित करती तो कई गरीब लोगों को इससे फायदा मिल सकता था.
बता दें कि इससे पहले नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्षद पवन गुप्ता भी वाटर एटीम पर सियासी पारा चढ़ा चुके हैं. उन्होंने भी वाटर एटीम पर सवाल खड़े करते हुए अपने ही अध्यक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पवन गुप्ता ने सदर विधायक कर्नल धनी राम शांडिल के घेराव की चेतावनी दी है.