ETV Bharat / city

बद्दी टोल बैरियर पर देसी शराब की 835 पेटियां बरामद, जांच में जुटी पुलिस

जिला में आबकारी व कराधान विभाग ने टोल बैरियर बद्दी के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 835 पेटी देसी शराब बरामद की है. बरामद की गई शराब की पेटियों की कीमत 18 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

police recovered 835 liquor boxes in solan
देसी शराब की पेटियां
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:45 PM IST

सोलन: जिला में आबकारी व कराधान विभाग ने टोल वैरियर बद्दी के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 835 पेटी देसी शराब बरामद की है. बरामद की गई शराब की पेटियों की कीमत 18 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि आबकारी व कराधान विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात करीब 2 बजे टोल वैरियर बद्दी के पास एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका तो 835 पेटियां शराब की बरामद की गई. उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक से जब इसके संबध में दस्तावेज मांगे गए, तो वो नहीं दे सका.

वीडियो

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने बद्दी पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया और शराब की गिनती की तो 835 पेटियां देसी शराब रसीला संतरा पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 18 से 20 लाख रूपये है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ अरसे से सभी विभागों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है और इसी के तहत आबकारी व कराधान विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है.

सोलन: जिला में आबकारी व कराधान विभाग ने टोल वैरियर बद्दी के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 835 पेटी देसी शराब बरामद की है. बरामद की गई शराब की पेटियों की कीमत 18 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि आबकारी व कराधान विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात करीब 2 बजे टोल वैरियर बद्दी के पास एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका तो 835 पेटियां शराब की बरामद की गई. उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक से जब इसके संबध में दस्तावेज मांगे गए, तो वो नहीं दे सका.

वीडियो

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने बद्दी पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया और शराब की गिनती की तो 835 पेटियां देसी शराब रसीला संतरा पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 18 से 20 लाख रूपये है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ अरसे से सभी विभागों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है और इसी के तहत आबकारी व कराधान विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है.

Intro:
बद्दी टोल वैरियर पर ट्रक से पकड़ी 835 देसी शराब की पेटियां
आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

Body:आबकारी एवं कराधान विभाग व बद्दी पुलिस की टीम ने टोल वैरियर बद्दी के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 835 पेटी देसी शराब रसाीला संतरा बरामद क ी है जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रूपए के करीब है। पुष्टि करते हुए ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलबार रात करीबन 11 बजे टोल वैरियर बद्दी के पास एक ट्रक को रोका व चैकिंग के दौरान उन्हेंाने पाया कि इस ट्रक में शराब भरी हुई है। ट्रक के चालक से जब इसके दस्ताबेज मांगे गये तो वो नहीं दिखा सका । विभाग के अधिकारियों ने बद्दी पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया व उनकी उपस्थिति में सारी शराब की गिनती की तो पाया कि इस ट्रक में 835 पेटियां देसी शराब रसीला संतरा पाई गई जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रूपए है। ए.एस.पी. ने बताया कि पिछले कुछ अरसे से उन्हेांंने सभी विभागों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ मुहिम चलाई है व इसी मुहिम के तहत आबकारी एवं कराधान विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है व 835 पेटी शराब की बरामद की है । उन्हेांने बताया कि शराब की पेटियों से भरा ट्रक व चालक पुलिस की गिरिफ्त में है व मामला दर्ज कर लिया गया है।Conclusion:byte nk sharma asp baddi

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.