सोलन: जिला में आबकारी व कराधान विभाग ने टोल वैरियर बद्दी के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 835 पेटी देसी शराब बरामद की है. बरामद की गई शराब की पेटियों की कीमत 18 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि आबकारी व कराधान विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात करीब 2 बजे टोल वैरियर बद्दी के पास एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका तो 835 पेटियां शराब की बरामद की गई. उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक से जब इसके संबध में दस्तावेज मांगे गए, तो वो नहीं दे सका.
एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने बद्दी पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया और शराब की गिनती की तो 835 पेटियां देसी शराब रसीला संतरा पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 18 से 20 लाख रूपये है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ अरसे से सभी विभागों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है और इसी के तहत आबकारी व कराधान विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है.