सोलनः जिला सोलन के अर्की उपमंडल की दुरस्त पंचायत सरली में बुधवार को पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि आईजी दक्षिणी रेंज हिमांशु मिश्रा ने शिरकत की. मुख्यातिथि द्वारा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया गया.
वहीं, इस मौके पर आईजी हिमांशु मिश्रा ने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्थान पर पुलिस चौकी का होना अत्यंत आवश्यक था. उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन अर्की से अर्की विधानसभा क्षेत्र की आखिरी सीमा लोहार घाट व ब्रह्म पुखर लगती है.
5 पंचायतों को मिलेगी सुविधा
उन्होंने कहा कि इस चौकी की नोटिफिकेशन साल 2020 के जनवरी माह में हुई थी, लेकिन कोविड-19 व अन्य कारणों के चलते पुलिस चौकी का उद्घाटन अभी हुआ. उन्होंने कहा कि इस पुलिस चौकी के अंतर्गत लगभग आने वाली 5 पंचायतें आती है और 85 राजस्व गांव आते हैं.
अपराध पर लगेगी लगाम
इन पंचायतो में होने वाले किसी भी अपराध की जांच के लिए पुलिस को अर्की से पहुंचने के लिए एक से दो घंटे का समय लग जाता था, लेकिन इस पुलिस स्टेशन के बनने से इस पंचायतों में होने वाले किसी भी अपराध पर तुरन्त लगाम लगाई जा सकेगी और पीड़ित लोगों का धन व समय की बचत होगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच
ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव