ETV Bharat / city

'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग - विधानसभा सत्र हिमाचल

सोलन में आम लोगों ने विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाने के फैसले का विरोध किया है. लोगों ने माल रोड़ में दुकानों में जा जाकर विधायकों के लिए चंदा इकट्ठा किया.

mla travel allowance
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 5:39 PM IST

सोलन: हिमाचल में मानसून सत्र के दौरान विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाने पर प्रदेश की जनता कई दिनों से सड़कों पर भीख मांग कर विरोध जता रही है . लोगों ने बुधवार को विधायकों का भत्ता बढ़ाने के विरोध में सोलन माल रोड़ में विधायकों के लिए चंदा एकत्रित किया.

चंदा मांग रहे लोगों ने कहा कि कहा कि इकट्ठा किया गया चंदा मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे, ताकि आने वाले समय में ये चंदा गरीब विधायकों के काम आ सके. लोगों का कहना हैं कि कि आम लोगों की फाइलों को कैबिनेट तक पहुंचने में कई महीने लग जाते हैं, जबकि नेताओं के काम कुछ मिनटों में हो जाता हैं.

वीडियो

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों का यात्रा भत्ता ढाई लाख से बढ़ाकर चार लाख सालाना किया गया है. पूर्व विधायकों का भत्ता सवा लाख से बढ़ाकर दो लाख किया गया है. इसमे विदेश यात्रा भी शामिल है. इसके अलावा टैक्सी बिलों का भुगतान भी इसी राशि से होगा. माननीय इस धनराशि से परिवार के साथ देश-विदेश भी घूम सकते हैं.

सोलन: हिमाचल में मानसून सत्र के दौरान विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाने पर प्रदेश की जनता कई दिनों से सड़कों पर भीख मांग कर विरोध जता रही है . लोगों ने बुधवार को विधायकों का भत्ता बढ़ाने के विरोध में सोलन माल रोड़ में विधायकों के लिए चंदा एकत्रित किया.

चंदा मांग रहे लोगों ने कहा कि कहा कि इकट्ठा किया गया चंदा मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे, ताकि आने वाले समय में ये चंदा गरीब विधायकों के काम आ सके. लोगों का कहना हैं कि कि आम लोगों की फाइलों को कैबिनेट तक पहुंचने में कई महीने लग जाते हैं, जबकि नेताओं के काम कुछ मिनटों में हो जाता हैं.

वीडियो

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों का यात्रा भत्ता ढाई लाख से बढ़ाकर चार लाख सालाना किया गया है. पूर्व विधायकों का भत्ता सवा लाख से बढ़ाकर दो लाख किया गया है. इसमे विदेश यात्रा भी शामिल है. इसके अलावा टैक्सी बिलों का भुगतान भी इसी राशि से होगा. माननीय इस धनराशि से परिवार के साथ देश-विदेश भी घूम सकते हैं.

Intro:MLA भत्ता वृद्धि का सोलन में विरोध
:-सोलन में एक रुपए भीख मांग कर लोगों ने किया प्रदर्शन
:-कहा मंत्रियों के काम मिनटों में लोगों के काम में लगते हैं महीने


हिमाचल में मानसून सत्र के दौरान विधायकों मंत्रियों विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का यात्रा भत्ता बढ़ाया गया है इसका आम जनता विरोध कर रही है अब लोग सरकार के इस फैसले का विरोध अपने अंदाज में कर रहे हैं वहीं इसी कड़ी में बुधवार को लोगों ने सोलन मॉल रोड़ में दुकानों में जा जाकर विधायकों के लिए चंदा एकत्रित किया।




Body:

क्या कहना हैं लोगों का:-
ऐसा करके जहां लोगों ने विधायकों के भते को बढ़ाने का विरोध किया वहीं लोगों का कहना था कि आम लोगों के कार्यों की फाइलें को कैबिनेट तक पहुंचने में कई महीने लग जाते हैं जबकि काम किसी नेता से संबंधित हो वह कुछ मिनटों में हो जाता है ।इसका ताजा उदाहरण हाल ही में विधायकों के बढ़ाये गए भते हैं ,

विधायकों के भत्ते ढाई लाख से चार लाख में हो गए जबकि आम लोगों की समय पर काम नहीं होता और उनकी फाइलें इधर-उधर लटका दी जाती है उन्होंने कहा कि जो भी चंदा इकट्ठा होगा वह मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे ताकि आने वाले समय में गरीब विधायकों के लिए यह कोष काम आ सके।





Conclusion:कितना बड़ा है भत्ता:-
बता दें कि सभी माननीय को यात्रा भत्ता अब ढाई लाख से बढ़ाकर चार लाख सालाना किया गया है जबकि पूर्व विधायकों को सवा लाख से बढ़ाकर दो लाख किया गया है, इसमें विदेश यात्रा भी शामिल है,इसके अलावा प्रदेश के भारत टैक्सी बिलों का भुगतान भी इसी राशि से होगा माननीय इस धनराशि से परिवार के साथ देश-विदेश भी घूम सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.