अर्कीः उपमंडल की ग्राम पंचायत शहरोल के वार्ड 5 धैणा में आज लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया. ग्राम सुधार समीति धैणा के महासचिव परमानंद शर्मा ने बताया कि अलग पंचायत की मांग पूरी न होने के कारण लोगों ने पहले ही पंचायत चुनावों के बहिष्कार का मन बना लिया था जिस कारण आज इस बूथ पर एक भी मतदान नहीं हुआ.
गौर रहे कि इस गांव के लोगों ने अलग पंचायत की मांग पूरी न होने की नाराजगी के चलते गत दिनों नायब तहसीलदार अर्की के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा था.
लोगों ने पंचायत चुनावों किया बहिष्कार
ग्राम सुधार समीति धैणा के महासचिव परमानंद शर्मा का कहना था कि धैणा गांव के निवासी वर्ष 2009 से ही लगातार पंजपिपलू स्थित वार्ड धैणा को अलग पंचायत बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से लगातार उनकी इस मांग की अनदेखी की जा रही हैं. जिसके कारण ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया. इस बूथ पर कुल 111 मत हैं, जिनमें 58 महिलाऐं व 53 पुरूष मतदाता हैं.
बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट
वहीं, इस बारे में जब खंड विकास अधिकारी कंवर तन्मय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में जांच के लिए तहसीलदार को अर्की भेजा गया था. उन्होंने कहा कि मौके पर पाया गया कि इस बूथ पर एक भी मत नहीं पड़ा. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर यह कदम उठाया है.