ETV Bharat / city

चुनावी बिगुल : जिला परिषद सोलन के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की अधिसूचना जारी

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 5:42 PM IST

हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 28 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं के आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत जिला परिषद सोलन के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के सम्बन्ध में उपायुक्त सोलन केसी चमन ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Notification issued for reservation of constituencies of Zilla Parishad Solan

सोलन : हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 89 और हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 28 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं के आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत जिला परिषद सोलन के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के सम्बन्ध में उपायुक्त सोलन केसी चमन ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी

इस अधिसूचना के अनुसार जिला परिषद वार्ड संख्या-01 दाड़ला अनुसूचित जाति महिला के लिए, जिला परिषद वार्ड संख्या-02 धुन्दन महिला के लिए आरक्षित किया गया है. जिला परिषद वार्ड संख्या-03 डुमेहर और जिला परिषद वार्ड संख्या-04 कुनिहार अनारक्षित हैं.

जिला परिषद वार्ड अधिसूचना

वार्ड संख्या-01अनुसूचित जाति महिला वार्ड संख्या-11अनुसूचित जाति
वार्ड संख्या-02महिला के लिए आरक्षितवार्ड संख्या-12 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए
वार्ड संख्या-03अनारक्षितवार्ड संख्या-13अनुसूचित जाति महिला के लिए
वार्ड संख्या-04 अनारक्षितवार्ड संख्या-14 महिला के लिए आरक्षित
वार्ड संख्या-05महिला के लिए आरक्षितवार्ड संख्या-15 अनारक्षित
वार्ड संख्या-06 अनारक्षितवार्ड संख्या-16 अनुसूचित जाति महिला के लिए
वार्ड संख्या-07अनारक्षितवार्ड संख्या-17 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
वार्ड संख्या-08महिला के लिए आरक्षित
वार्ड संख्या-09महिला के लिए आरक्षित
वार्ड संख्या-10 अनारक्षित

पंचायत प्रधान पदों के आरक्षण की अधिसूचना भी जारी

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 87 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर पंचायती राज संस्थाओं के आगामी निर्वाचन के चलते सोलन के सभी विकास खंडों की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है.

पंचायत तोप की बेड़ में प्रधान पद अनारक्षित है जबकि डांगरी, ओच्छघाट, सन्होल, शडियाणा में प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. पंचायत भारती, पट्टाबरौरी, जाडली में प्रधान पद अनारक्षित हैं. पंचायत हरिपुर में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं.

सेन बनेड़ा में प्रधान पद महिला, शमरोड़ में प्रधान पद अनुसूचित जाति, पड़ग तथा कोठों में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित हैं. शामती में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला, आंजी में प्रधान पद महिला तथा सपरून में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं.

भोजनगर में प्रधान पद अनारक्षित है. काबाकलां में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला, नेरीकलां में प्रधान पद अनुसूचित जाति तथा बसाल में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. धरोट में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

मशीवर में प्रधान पद अनारक्षित है. जौणाजी में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए जाबल जमरोट में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए चेवा में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. कोरों में प्रधान पद अनारक्षित है.

बड़ोग में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चामत भड़ेच में प्रधान पद अनारक्षित है. देवठी में प्रधान पद महिला के लिए अन्हेच में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए बोहली में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए तथा नौणी मझगांव में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

सेरी में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. कक्कड़हट्टी तथा रणों में प्रधान पद अनारक्षित है. सलोगड़ा में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए पंचायत सुल्तानपुर में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

विकास खंड कंडाघाट की बांजणी में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बाशा तथा बीशा में प्रधान पद अनारक्षित है. चायल व देलगी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. छावशा में प्रधान पद अनारक्षित है.

दंघील तथा जधाणा में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. हिन्नर में प्रधान पद अनारक्षित है. झाझा, काहला तथा क्वारग में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. कनैर में प्रधान पद अनारक्षित है. कोट तथा मही में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

ममलीग में प्रधान पद अनारक्षित है. नगाली में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. पौधना में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. सकोड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है. सतड़ोल में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

सायरी में प्रधान पद महिला के लिए सिरीनगर में अनुसूचित जाति महिला के लिए वाकना में अनुसूचित जाति के लिए तुन्दल में महिला के लिए तथा रहेड़ में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. सैंज में प्रधान पद अनारक्षित है.

विकास खंड नालागढ़ के प्रधान पदों के आरक्षण की अधिसूचना

विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बधोखरी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है जबकि बगलैहड़ अनारक्षित है. बघेरी में अनुसूचित जाति के लिए तथा बायला में महिला के लिए आरक्षित है. बेहड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है. बारिया में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, बेरछा में महिला, बरूणा में अनुसूचित जनजाति तथा बवासनी में महिला के लिए आरक्षित है.

भाटियां में प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के लिए, भटोलीकलां में महिला, भ्यूंखरी में अनुसूचित जाति महिला तथा भोगपुर में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. चमदार, चड़ोग तथा दभोटा में प्रधान पद अनारक्षित है, जबकि छियाछी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. ढांग निहली में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. धरमाणा व दिग्गल में प्रधान अनारक्षित है.

ढेलां में अनुसूचित जाति, डोली में महिला के लिए, घड़याच में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. घोलोंवाल में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए, गोलजमाला में अनुसूचित जनजाति तथा गुल्लरवाला में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

हरिपुर संडोली में प्रधान पद महिला तथा जगतपुर में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. जोघों तथा जुखाड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है. जगनी में प्रधान पद महिला के लिए, करसौली में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए तथा कश्मीरपुर में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. खेड़ा में प्रधान पद महिला तथा खिल्लियां में प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. क्यारकनैता में प्रधान पद अनारक्षित है.

किरपालपुर में प्रधान पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, किशनपुरा में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, कोईडी में महिला तथा कुण्डलू में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. लग में प्रधान पद अनारक्षित है. लेही में प्रधान पद महिला के लिए, लोधीमाजरा में अनुसूचित जाति महिला, लूनस, माजरा तथा मलौण में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है.

मलैहणी में प्रधान पद अनारक्षित है जबकि मल्लपुर में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा मंझोली में महिला के लिए आरक्षित है. मनलोगकलां, मटूली तथा मितियां में प्रधान पद अनारक्षित है. मानपुरा में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, मस्तानपुर में अनुसूचित जाति, नंड तथा नंदपुर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है.

नवाग्राम में अनुसूचित जाति, प्लासीकलां में महिला, पंजेहरा, पोले दा खाला, रडियाली तथा राजपुरा में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. रामशहर में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला तथा रतवाड़ी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. सांई, सौर, सौड़ी, चिलड़, ग्राम पंचायत जयनगर तथा कोहू में प्रधान पद अनारक्षित है.

सुनेहड़ में अनुसूचित जाति महिला के लिए, ठाणा में अनुसूचित जनजाति महिला तथा रेड़ू उपरला में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. सरौर में प्रधान पद अनारक्षित है, जबकि बाहा में अनुसूचित जाति महिला के लिए, गागुवाल में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा रिया में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

विकास खंड कुनिहार के प्रधान पदों के आरक्षण की अधिसूचना

ग्राम पंचायत चुनावों के आरक्षण को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत नालका तथा पट्टानाली में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. सूरजपुर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है, जबकि आंजी मातला में प्रधान पद अनारक्षित है.

ग्राम पंचायत बढलग में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए, बनासर में महिला के लिए, बाड़ियां में अनुसूचित जाति महिला के लिए, बरोटीवाला में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. भावगुड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है.

ग्राम पंचायत बुघार कनैता में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा ग्राम पंचायत चामियां में महिला के लिए आरक्षित हैं. चम्मो, चंडी और दाड़वां में प्रधान पद अनारक्षित है. ढकरियाणा में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए तथा धर्मपुर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. ग्राम पंचायत निचली गांगुड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है.

ग्राम पंचायत गनोल में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए, घड़सी में अनुसूचित जाति, गढ़खल सनावर में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. गोयला में प्रधान पद अनारक्षित है जबकि गुल्हाड़ी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. हुड़ंग में प्रधान पद अनुसूचित जाति, जाबली में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. जाडला, जंगेशु तथा जगजीतनगर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है.

कालूझिंडा में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. कसौली गढ़खल, कोट तथा कृष्णगढ़ में प्रधान पद अनारक्षित है. कोटबेजा में महिला के लिए तथा मंधाला में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

नाहरी तथा ग्राम पंचायत नरायणी में प्रधान पद अनारक्षित है, जबकि प्राथा तथा रौड़ी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. टकसाल तथा ग्राम पंचायत कोटी-नांब में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. सनवारा तथा कैंडोल में प्रधान पद अनारक्षित हैं. मेहलों, कोटला तथा मढैंसर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है.

सोलन : हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 89 और हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 28 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं के आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत जिला परिषद सोलन के सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के सम्बन्ध में उपायुक्त सोलन केसी चमन ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी

इस अधिसूचना के अनुसार जिला परिषद वार्ड संख्या-01 दाड़ला अनुसूचित जाति महिला के लिए, जिला परिषद वार्ड संख्या-02 धुन्दन महिला के लिए आरक्षित किया गया है. जिला परिषद वार्ड संख्या-03 डुमेहर और जिला परिषद वार्ड संख्या-04 कुनिहार अनारक्षित हैं.

जिला परिषद वार्ड अधिसूचना

वार्ड संख्या-01अनुसूचित जाति महिला वार्ड संख्या-11अनुसूचित जाति
वार्ड संख्या-02महिला के लिए आरक्षितवार्ड संख्या-12 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए
वार्ड संख्या-03अनारक्षितवार्ड संख्या-13अनुसूचित जाति महिला के लिए
वार्ड संख्या-04 अनारक्षितवार्ड संख्या-14 महिला के लिए आरक्षित
वार्ड संख्या-05महिला के लिए आरक्षितवार्ड संख्या-15 अनारक्षित
वार्ड संख्या-06 अनारक्षितवार्ड संख्या-16 अनुसूचित जाति महिला के लिए
वार्ड संख्या-07अनारक्षितवार्ड संख्या-17 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
वार्ड संख्या-08महिला के लिए आरक्षित
वार्ड संख्या-09महिला के लिए आरक्षित
वार्ड संख्या-10 अनारक्षित

पंचायत प्रधान पदों के आरक्षण की अधिसूचना भी जारी

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 87 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर पंचायती राज संस्थाओं के आगामी निर्वाचन के चलते सोलन के सभी विकास खंडों की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है.

पंचायत तोप की बेड़ में प्रधान पद अनारक्षित है जबकि डांगरी, ओच्छघाट, सन्होल, शडियाणा में प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. पंचायत भारती, पट्टाबरौरी, जाडली में प्रधान पद अनारक्षित हैं. पंचायत हरिपुर में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं.

सेन बनेड़ा में प्रधान पद महिला, शमरोड़ में प्रधान पद अनुसूचित जाति, पड़ग तथा कोठों में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित हैं. शामती में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला, आंजी में प्रधान पद महिला तथा सपरून में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं.

भोजनगर में प्रधान पद अनारक्षित है. काबाकलां में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला, नेरीकलां में प्रधान पद अनुसूचित जाति तथा बसाल में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. धरोट में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

मशीवर में प्रधान पद अनारक्षित है. जौणाजी में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए जाबल जमरोट में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए चेवा में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. कोरों में प्रधान पद अनारक्षित है.

बड़ोग में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चामत भड़ेच में प्रधान पद अनारक्षित है. देवठी में प्रधान पद महिला के लिए अन्हेच में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए बोहली में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए तथा नौणी मझगांव में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

सेरी में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. कक्कड़हट्टी तथा रणों में प्रधान पद अनारक्षित है. सलोगड़ा में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए पंचायत सुल्तानपुर में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

विकास खंड कंडाघाट की बांजणी में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बाशा तथा बीशा में प्रधान पद अनारक्षित है. चायल व देलगी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. छावशा में प्रधान पद अनारक्षित है.

दंघील तथा जधाणा में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. हिन्नर में प्रधान पद अनारक्षित है. झाझा, काहला तथा क्वारग में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. कनैर में प्रधान पद अनारक्षित है. कोट तथा मही में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

ममलीग में प्रधान पद अनारक्षित है. नगाली में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. पौधना में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. सकोड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है. सतड़ोल में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

सायरी में प्रधान पद महिला के लिए सिरीनगर में अनुसूचित जाति महिला के लिए वाकना में अनुसूचित जाति के लिए तुन्दल में महिला के लिए तथा रहेड़ में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. सैंज में प्रधान पद अनारक्षित है.

विकास खंड नालागढ़ के प्रधान पदों के आरक्षण की अधिसूचना

विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बधोखरी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है जबकि बगलैहड़ अनारक्षित है. बघेरी में अनुसूचित जाति के लिए तथा बायला में महिला के लिए आरक्षित है. बेहड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है. बारिया में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, बेरछा में महिला, बरूणा में अनुसूचित जनजाति तथा बवासनी में महिला के लिए आरक्षित है.

भाटियां में प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के लिए, भटोलीकलां में महिला, भ्यूंखरी में अनुसूचित जाति महिला तथा भोगपुर में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. चमदार, चड़ोग तथा दभोटा में प्रधान पद अनारक्षित है, जबकि छियाछी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. ढांग निहली में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. धरमाणा व दिग्गल में प्रधान अनारक्षित है.

ढेलां में अनुसूचित जाति, डोली में महिला के लिए, घड़याच में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. घोलोंवाल में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए, गोलजमाला में अनुसूचित जनजाति तथा गुल्लरवाला में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

हरिपुर संडोली में प्रधान पद महिला तथा जगतपुर में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. जोघों तथा जुखाड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है. जगनी में प्रधान पद महिला के लिए, करसौली में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए तथा कश्मीरपुर में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है. खेड़ा में प्रधान पद महिला तथा खिल्लियां में प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. क्यारकनैता में प्रधान पद अनारक्षित है.

किरपालपुर में प्रधान पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, किशनपुरा में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, कोईडी में महिला तथा कुण्डलू में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. लग में प्रधान पद अनारक्षित है. लेही में प्रधान पद महिला के लिए, लोधीमाजरा में अनुसूचित जाति महिला, लूनस, माजरा तथा मलौण में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है.

मलैहणी में प्रधान पद अनारक्षित है जबकि मल्लपुर में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा मंझोली में महिला के लिए आरक्षित है. मनलोगकलां, मटूली तथा मितियां में प्रधान पद अनारक्षित है. मानपुरा में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, मस्तानपुर में अनुसूचित जाति, नंड तथा नंदपुर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है.

नवाग्राम में अनुसूचित जाति, प्लासीकलां में महिला, पंजेहरा, पोले दा खाला, रडियाली तथा राजपुरा में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. रामशहर में प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला तथा रतवाड़ी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. सांई, सौर, सौड़ी, चिलड़, ग्राम पंचायत जयनगर तथा कोहू में प्रधान पद अनारक्षित है.

सुनेहड़ में अनुसूचित जाति महिला के लिए, ठाणा में अनुसूचित जनजाति महिला तथा रेड़ू उपरला में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. सरौर में प्रधान पद अनारक्षित है, जबकि बाहा में अनुसूचित जाति महिला के लिए, गागुवाल में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा रिया में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

विकास खंड कुनिहार के प्रधान पदों के आरक्षण की अधिसूचना

ग्राम पंचायत चुनावों के आरक्षण को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत नालका तथा पट्टानाली में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. सूरजपुर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है, जबकि आंजी मातला में प्रधान पद अनारक्षित है.

ग्राम पंचायत बढलग में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए, बनासर में महिला के लिए, बाड़ियां में अनुसूचित जाति महिला के लिए, बरोटीवाला में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. भावगुड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है.

ग्राम पंचायत बुघार कनैता में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा ग्राम पंचायत चामियां में महिला के लिए आरक्षित हैं. चम्मो, चंडी और दाड़वां में प्रधान पद अनारक्षित है. ढकरियाणा में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए तथा धर्मपुर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. ग्राम पंचायत निचली गांगुड़ी में प्रधान पद अनारक्षित है.

ग्राम पंचायत गनोल में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए, घड़सी में अनुसूचित जाति, गढ़खल सनावर में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. गोयला में प्रधान पद अनारक्षित है जबकि गुल्हाड़ी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. हुड़ंग में प्रधान पद अनुसूचित जाति, जाबली में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. जाडला, जंगेशु तथा जगजीतनगर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है.

कालूझिंडा में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. कसौली गढ़खल, कोट तथा कृष्णगढ़ में प्रधान पद अनारक्षित है. कोटबेजा में महिला के लिए तथा मंधाला में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

नाहरी तथा ग्राम पंचायत नरायणी में प्रधान पद अनारक्षित है, जबकि प्राथा तथा रौड़ी में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है. टकसाल तथा ग्राम पंचायत कोटी-नांब में प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. सनवारा तथा कैंडोल में प्रधान पद अनारक्षित हैं. मेहलों, कोटला तथा मढैंसर में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.