सोलन: कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाई-वे पर रविवार को ध्वस्त हुई चार मंजिला इमारत के बाद लोग अभी भी सहमे हुए हैं. लोगों के दिमाग से इमारत गिरने का वो मंजर हट नहीं रहा है. आलम ये है कि जगह के आसपास बने होटल, रेस्तरां व ढाबों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.
दरअसल हादसे को हुए बेशक कई घंटे बीत चुके हो, लेकिन मंगलवार को यहां पर न तो कोई स्थानीय व्यक्ति दिखाई दिया और न ही कोई पर्यटक. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाई-वे पर बनी चार मंजिला इमारत के तीसरे फ्लोर पर एक सहज तंदूरी ढाबा भी चलता था. यहां पर दिन में बहुत से लोग खाना खाने के लिए रुकते थे, लेकिन जब से ये हादसा हुआ तब से यहां कोई नहीं आ रहा है.
रविवार हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद नेशनल हाई-वे को कुछ किलोमीटर तक बंद कर दिया था और ट्रैफिक को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया गया था. इस दौरान नाहन से सोलन की ओर आने वाले वाहनों को वाया जीरो प्वाइंट, नाहन से कुमारहट्टी व धर्मपुर आने वाले वाहनों को वाया अंहेच व चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों को वाया भोजनगर भेजा जा रहा था, लेकिन राहत बचाव कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया गया है.
बता दें कि 14 जुलाई दिन रविवार को कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाई-वे पर चार मंजिला इमारत ढह गई थी, जिससे 14 लोगों की मौत हो चुकी थी. इसके अलावा गाड़ियों का फ्लो अधिक रहता है और जब से कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है, तब से अधिकतर पर्यटक और अन्य लोग इसी हाई-वे का प्रयोग कर रहे हैं.