सोलनः जिला सोलन में राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को विशेष कर महिलाओं को उन्हें पोषणयुक्त खानपान के लिए जागरूक किया गया. ये कार्यक्रम महिला व बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित हुआ. इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर और डीसी सोलन केसी चमन भी मौजूद रहे.
वहीं, इस दौरान डेजी ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं को शपथ दिलाई कि वे पोषण के बारे जागरूकता हर घर तक पहुचाएंगे. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की पोषण माह मिशन का उद्देश्य महिलाओं व बच्चों में कुपोषण से मुक्त करना है.
उनका कहना है की यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जिसमे सभी महिलाओं को कैंप के द्वारा कुपोषण के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सेहत के लिए सही खानपान के बारे में बताया जा रहा है.
डेजी ठाकुर ने कहा कि सरकार की जनता के लिए बहुत सी योजनाएं है, लेकिन लोगो में उसके प्रति जागरूकता न होने के कारण वे इन सभी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. इसीलिए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थय के लिए राष्ट्रीय पोषण माह से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी सरकार की योजनाओं से वंचित न रह पाए.
ये भी पढ़ें- कोविड केयर अस्पतालों से मिली शिकायतों पर CM गंभीर, मरीजों से फोन पर करेंगे बात
ये भी पढ़ें- कुल्लू: गैस एजेंसी आनी में उपभोक्ताओं को दर्ज करवाना होगा मोबाइल नंबर