ETV Bharat / city

नशे में धुत एमसी के कर्मचारियों ने रेहड़ी समेत फेंके थे गरीब के गोलगप्पे, मुकेश अग्निहोत्री बोले- दोषी को मिले सजा

सोलन के मॉल रोड गरीब व्यक्ति के गोलगप्पे का स्टॉल गिराने का मामला तूल पकड़े जा रहा है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करके गोलगप्पे बेच रहे व्यक्ति के साथ हुए अन्याय को लेकर दोषी व्यक्तियों पर सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. आरोप है कि नशे में धुत नगर निगम कर्मियों (Solan Municipal Corporation) ने जबरन रेहड़ी सहित उसके सारे गोलगप्पे सड़क पर फेंक दिए थे.

Mukesh Agnihotri demanded action against the accused
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 6:17 PM IST

सोलन: शनिवार को शहर के मॉल रोड पर मुरारी मार्केट के सामने गोलगप्पे बेच रहे व्यक्ति की रेहड़ी को गोलगप्पे समेत नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने सड़क पर फेंक दिया था, जिसको लेकर शहर के मॉल पर काफी विवाद भी हुआ. वहीं, गरीब ने भी नगर निगम से गुहार लगाई थी कि उसका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए. जिन लोगों के द्वारा यह किया गया है उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

वही, अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करके गोलगप्पे बेच रहे व्यक्ति के साथ हुए अन्याय को लेकर दोषी व्यक्तियों पर सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस तरह से गरीब से रोटी का अधिकार संवेदनहीन तरीके से नहीं छीना जा सकता है. सरकार तत्काल प्रभाव से दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करे, ताकि उस गरीब रेहड़ी वाले को न्याय मिल सके.

Mukesh Agnihotri demanded action against the accused
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वहीं दूसरी तरफ नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार (Solan Municipal Corporation) का कहना है कि उनके ध्यान में यह मामला आया है. उन्होंने कहा कि जिस किसी भी नगर निगम कर्मचारी द्वारा उस रेहड़ी वाले गरीब व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार और उसकी रेहड़ी को नुकसान पहुंचाया गया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अब देखना यह है कि किस तरह से नगर निगम की ओर से उन लोगों पर कार्रवाई अमल में लाती है, जिन लोगों द्वारा मॉल रोड सोलन पर गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने व्यक्ति की रेहड़ी को सड़क पर फेंका गया था.

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में नगर निगम कर्मियों का हुड़दंग, रेहड़ी समेत रोड पर फेंक दिए गोलगप्पे, लोगों में रोष

सोलन: शनिवार को शहर के मॉल रोड पर मुरारी मार्केट के सामने गोलगप्पे बेच रहे व्यक्ति की रेहड़ी को गोलगप्पे समेत नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने सड़क पर फेंक दिया था, जिसको लेकर शहर के मॉल पर काफी विवाद भी हुआ. वहीं, गरीब ने भी नगर निगम से गुहार लगाई थी कि उसका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए. जिन लोगों के द्वारा यह किया गया है उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

वही, अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करके गोलगप्पे बेच रहे व्यक्ति के साथ हुए अन्याय को लेकर दोषी व्यक्तियों पर सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस तरह से गरीब से रोटी का अधिकार संवेदनहीन तरीके से नहीं छीना जा सकता है. सरकार तत्काल प्रभाव से दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करे, ताकि उस गरीब रेहड़ी वाले को न्याय मिल सके.

Mukesh Agnihotri demanded action against the accused
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वहीं दूसरी तरफ नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार (Solan Municipal Corporation) का कहना है कि उनके ध्यान में यह मामला आया है. उन्होंने कहा कि जिस किसी भी नगर निगम कर्मचारी द्वारा उस रेहड़ी वाले गरीब व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार और उसकी रेहड़ी को नुकसान पहुंचाया गया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अब देखना यह है कि किस तरह से नगर निगम की ओर से उन लोगों पर कार्रवाई अमल में लाती है, जिन लोगों द्वारा मॉल रोड सोलन पर गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने व्यक्ति की रेहड़ी को सड़क पर फेंका गया था.

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में नगर निगम कर्मियों का हुड़दंग, रेहड़ी समेत रोड पर फेंक दिए गोलगप्पे, लोगों में रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.