ETV Bharat / city

कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा पहुंची सोलन, MLA विक्रमादित्य बोले: जयराम सरकार का जाना तय

हिमाचल कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा रविवार को सोलन पहुंचे सोलन पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस यात्रा में भारी संख्या में देखने को मिले. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई और (MLA Vikramaditya Singh on Unemployment) बेरोजगारी बढ़ रही है. खाद्यान्न वस्तुओं पर जीएसटी लगाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार इस पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सिर्फ लाभार्थियों की सरकार बन कर रह गई है.

Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Solan
विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 5:39 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा रविवार को सोलन पहुंचे सोलन पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस यात्रा में भारी संख्या में देखने को मिले. इस यात्रा के संयोजक शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में सोलन मॉल रोड पर कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज (MLA Vikramaditya Singh in Solan) प्रदेश की जयरम सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है जो वादा प्रदेश की जयराम सरकार ने युवाओं से रोजगार देने का किया था वह आज पूरा नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर 5 लाख (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Solan) बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाएगी. 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड जीरो ब्याज पर बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा. इसके साथ थी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (MLA Vikramaditya Singh on old pension scheme) को बहाल किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार जितने भी सम्मेलन करवा लें, लेकिन उससे कुछ भी नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि इन दिनों लाभार्थी सम्मेलन प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं, लेकिन एक तरीके से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग जयराम सरकार द्वारा किया जा रहा है, धाम भी सरकारी पैसों से हो रही है.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई और (MLA Vikramaditya Singh on Unemployment) बेरोजगारी बढ़ रही है. खाद्यान्न वस्तुओं पर जीएसटी लगाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार इस पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सिर्फ लाभार्थियों की सरकार बन कर रह गई है. अब जयराम सरकार का प्रदेश की सत्ता से जाना तय है और हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र विकास मॉडल चलने वाला है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने नाहन में कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को लेकर कहा कि बड़े-बड़े इलाकों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. ऐसे में हर परिवार में मनमुटाव चले रहते हैं. सभी को अपनी बात रखने का हक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एकजुट है और सत्ता में आने के लिए एकजुटता के साथ कार्य कर रही है.

Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Solan
कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा पहुंची सोलन

बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) होने वाले हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश भर में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का आरोप है कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में जयराम सरकार प्रदेश के युवाओं को वायदे के अनुसार रोजगार दिलाने में नाकाम रही है. इसी नाकामी को लेकर कांग्रेस प्रदेश में रोजगार संघर्ष यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक करने निकली है.

ये भी पढ़ें- नाहन कांग्रेस की गुटबाजी हुई जगजाहिर, विक्रमादित्य सिंह के सामने ही आपस में ही भिड़ गए नेता

ये भी पढ़ें- Friendship Day 2022: अटल दोस्ती ने देश को दी 'अटल' सौगात, रोहतांग में शान से मौजूद है दोस्ती की सुरंग

शिमला: हिमाचल कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा रविवार को सोलन पहुंचे सोलन पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस यात्रा में भारी संख्या में देखने को मिले. इस यात्रा के संयोजक शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में सोलन मॉल रोड पर कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज (MLA Vikramaditya Singh in Solan) प्रदेश की जयरम सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है जो वादा प्रदेश की जयराम सरकार ने युवाओं से रोजगार देने का किया था वह आज पूरा नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर 5 लाख (Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Solan) बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाएगी. 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड जीरो ब्याज पर बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा. इसके साथ थी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (MLA Vikramaditya Singh on old pension scheme) को बहाल किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार जितने भी सम्मेलन करवा लें, लेकिन उससे कुछ भी नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि इन दिनों लाभार्थी सम्मेलन प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं, लेकिन एक तरीके से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग जयराम सरकार द्वारा किया जा रहा है, धाम भी सरकारी पैसों से हो रही है.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई और (MLA Vikramaditya Singh on Unemployment) बेरोजगारी बढ़ रही है. खाद्यान्न वस्तुओं पर जीएसटी लगाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार इस पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार सिर्फ लाभार्थियों की सरकार बन कर रह गई है. अब जयराम सरकार का प्रदेश की सत्ता से जाना तय है और हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र विकास मॉडल चलने वाला है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने नाहन में कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को लेकर कहा कि बड़े-बड़े इलाकों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. ऐसे में हर परिवार में मनमुटाव चले रहते हैं. सभी को अपनी बात रखने का हक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एकजुट है और सत्ता में आने के लिए एकजुटता के साथ कार्य कर रही है.

Yuva Rozgar Sangharsh Yatra In Solan
कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा पहुंची सोलन

बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) होने वाले हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश भर में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का आरोप है कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में जयराम सरकार प्रदेश के युवाओं को वायदे के अनुसार रोजगार दिलाने में नाकाम रही है. इसी नाकामी को लेकर कांग्रेस प्रदेश में रोजगार संघर्ष यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक करने निकली है.

ये भी पढ़ें- नाहन कांग्रेस की गुटबाजी हुई जगजाहिर, विक्रमादित्य सिंह के सामने ही आपस में ही भिड़ गए नेता

ये भी पढ़ें- Friendship Day 2022: अटल दोस्ती ने देश को दी 'अटल' सौगात, रोहतांग में शान से मौजूद है दोस्ती की सुरंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.