सोलनः जिला सोलन में मंगलवार को बीजेपी की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इन दिनों जो किसान आंदोलन चल रहा है वे बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें कुछ विपक्षी दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.
राजीव बिंदल ने कहा कि किसानों के योगदान को भाजपा पूरी तरह से जानती है. किसानों का योगदान देश की आर्थिक को मजबूत करने में बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसके लिए बीजेपी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि पहले भी आंदोलन होते रहे हैं जिन्हें बातों के जरिए सुलझाया गया है लेकिन वर्तमान स्थिति में जो किसान आंदोलन हो रहा है उसमें कुछ राजनीतिक दल किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं.
'मोदी सरकार बातचीत के लिए तैयार'
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों में फैसले ले रही है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि किसान अपनी शंकाओं को लेकर जो आंदोलन कर रहे हैं. उसके लिए मोदी सरकार वार्ता करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों से वार्ता करने के लिए तैयार है.
'राजनीतिक दल सेक रहे रोटियां'
नाहन विधायक ने कहा कि जहां पर भी संशोधन की आशंका है, उसके लिए भी सरकार तैयार है. इसके लिए सरकार किसानों के समक्ष प्रस्ताव भी प्रस्तुत कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर हम इस आंदोलन को श्रद्धापूर्वक देख रहे हैं वहीं, कुछ राजनीतिक दल इसमें राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पहल: शिमला के संजौली कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया 'पढ़ो और पढ़ाओ' अभियान