सोलन: हिमाचल सरकार ने 108 और 102 का जिम्मा अब मेडसवान फाउंडेशन को दे दिया है. पहले जीवीके कंपनी ये सेवाएं दे रही थी, लेकिन अब जीवीके कंपनी का करार खत्म हो चुका है. इसके बाद नई कंपनी मेडसवान फाउंडेशन ये सेवाएं शुरू करेगी. एंबुलेंस (Ambulance Service in Himachal) सेवा 108 और 102 में हिमाचल के कर्मचारी ही तैनात होंगे. इसे लेकर मेडसवान फाउंडेशन ने औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.
प्रदेश में कंपनी 15 जनवरी से सेवाएं देना शुरू कर दी है. कंपनी कर्मियों को आगामी दिनों में कार्य करने के (Ambulance service recruitment Himachal) लिए तैनात किया जा रहा है, जबकि स्टाफ की भर्ती भी की जा रही है. वहीं, शनिवार को जीवीके कंपनी ने मेडसवान फाउंडेशन को 108 और 102 एंबुलेंस हैंडओवर कर दी है. 102 और 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी रजनीश पाल ने बताया कि उन्होंने अगली फाउंडेशन को एंबुलेंस हैंडओवर कर दी है.
उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने कोरोना काल मे बेहतर सेवाएं लोगों को दी है. उन्होंने कहा कि 11 साल में एंबुलेंस सेवा के माध्यम से प्रदेश के करीब 15 लाख जनता को सुविधाएं दी गई है. उन्होंने कहा कि उनके बाद ये कार्यभार संभालने वाली कंपनी भी प्रदेश में बेहतर कार्य करेगी. वहीं, मेडसवान कंपनी के एडमिन विक्रम कुमार ने बताया कि आज उन्होंने 102 और 108 एंबुलेंस जीविके कंपनी से अपने पास हैंडओवर कर ली है.
विक्रम ने बताया कि उन्होंने 108 की 195 एंबुलेंस और 102 की 120 एंबुलेंस टेकओवर कर ली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले वाली कंपनी प्रदेश में सुविधाएं दे रही थी , उससे बेहतर सुविधाएं वे प्रदेश में देने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल सेवाएं कब से शुरू होंगी, इसके बारे में प्लान तैयार किया जाएगा. बता दें कि सरकार ने 108 और 102 का जिम्मा मेडसवान फाउंडेशन (Medswan Foundation Ambulance service Himachal) को दिया है.
पहले जीवीके कंपनी ये सेवाएं दे रही थी. अब जीवीके कंपनी (GVK Company Ambulance service Himachal) का करार खत्म हो चुका है. इसके बाद नई कंपनी मेडसवान अपनी सेवाएं शुरू करेगी. वहीं, मेडसवान फाउंडेशन प्रभारी संतोष झा ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में रोगियों को बेहतर सुविधा देना फाउंडेशन की प्राथमिकता रहेगी. बिहार जैसे बड़े राज्य में कंपनी कार्य कर रही है. अब हिमाचल में सेवा का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में सड़क हादसा: नेशनल हाईवे-103 पर कार और ट्रक में टक्कर, चालक गंभीर