ETV Bharat / city

SOLAN: मां मनसा देवी माता मेले को लेकर चार सेक्टरों में बांटा जाएगा धर्मपुर - fancy dress competition

जिला स्तरीय तीन दिवसीय मां मनसा देवी मेले को लेकर वीरवार शाम से धर्मपुर चार सेक्टरों में बांटा जाएगा. शहर में हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा भी रहेगा. हाईवे भी मेले के दौरान सुचारू रूप से चलेगा. वहीं, धर्मपुर में 29वां मां भगवती जागरण शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा.

Maa Mansa Devi Fair Solan
मां मनसा माता मेले को लेकर चार सेक्टरों में बांटा जाएगा धर्मपुर
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 10:13 PM IST

धर्मपुर/सोलन: जिला स्तरीय तीन दिवसीय मां मनसा देवी मेले को लेकर वीरवार शाम से धर्मपुर चार सेक्टरों में बांटा जाएगा. प्रत्येक सेक्टर में पुलिस की तैनाती होगी. इसी के साथ हाईवे को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं. वीरवार को मेला कमेटी के अध्यक्ष और उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव धीमान ने सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंमित रूप दिया.

बैठक में जानकारी दी गई कि मेले का शुभारंभ उपायुक्त कृतिका कुल्हरी मां की पूजा अर्चना के साथ करेगी . शुक्रवार को शाम करीब सात बजे मां मनसा देवी के प्रांगण में पहुंचेगी. शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (fancy dress competition) समेत रंगारंग कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम एक बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक आयोजित होंगे.

Maa Mansa Devi Fair Solan
मां मनसा माता मेले को लेकर चार सेक्टरों में बांटा जाएगा धर्मपुर

इसी बीच विभागों की ओर से प्रदर्शनियां भी लगाई (Maa Mansa Devi Fair Solan) जाएगी. रविवार को मेले विशेष कडाही पूजन और शोभा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं 01:30 बजे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री दंगल का शुभारंभ करेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. कसौली उपमंडल में मेले को लेकर स्थानीय अवकाश 11 अप्रैल को रहेगा. उधर, मेला कमेटी के अध्यक्ष और उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. शहर में हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा भी रहेगा. हाईवे भी मेले के दौरान सुचारू रूप से चलेगा. बैठक में विकास खंड अधिकारी सुभाष अत्रि, मदन मोहन मेहता, सुंदरम ठाकुर, बीना गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, मदन लाल शास्त्री समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

29वां मां भगवती जागरण: धर्मपुर में 29वां मां भगवती जागरण शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. जागरण में विशेष सहयोग देने वाले मनोज गुप्ता, विजय गुप्ता, राजपाल, अजय गरचा, महेश गुप्ता, सुलेश ने बताया कि जागरण में रायपुर रानी की गुरी बिन्नी एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेगी. झांकियां विशेष आकर्षण रहेगा.

ऐसे बनेंगे सेक्टर: पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने बताया कि धर्मपुर से पड़ाव तक सेक्टर एक, पड़ाव से स्कूल ग्राउंड सेक्टर दो, आईटीआआई रोड से मनसा माता मंदिर सेक्टर तीन और सुबाथू रोड-रेलवे स्टेशन सेक्टर चार में तबदील होगा. पुलिस गुमटी में पुलिस सहायता के लिए कक्ष बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग स्कूल ग्राउंड और सीआरपीएफ गेट से आगे खाली जगहों पर की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट मीटिंग: हिमाचल प्रदेश में अब विधायकों और मंत्रियों को खुद भरना होगा अपने वेतन पर टैक्स

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

धर्मपुर/सोलन: जिला स्तरीय तीन दिवसीय मां मनसा देवी मेले को लेकर वीरवार शाम से धर्मपुर चार सेक्टरों में बांटा जाएगा. प्रत्येक सेक्टर में पुलिस की तैनाती होगी. इसी के साथ हाईवे को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं. वीरवार को मेला कमेटी के अध्यक्ष और उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव धीमान ने सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंमित रूप दिया.

बैठक में जानकारी दी गई कि मेले का शुभारंभ उपायुक्त कृतिका कुल्हरी मां की पूजा अर्चना के साथ करेगी . शुक्रवार को शाम करीब सात बजे मां मनसा देवी के प्रांगण में पहुंचेगी. शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (fancy dress competition) समेत रंगारंग कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम एक बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक आयोजित होंगे.

Maa Mansa Devi Fair Solan
मां मनसा माता मेले को लेकर चार सेक्टरों में बांटा जाएगा धर्मपुर

इसी बीच विभागों की ओर से प्रदर्शनियां भी लगाई (Maa Mansa Devi Fair Solan) जाएगी. रविवार को मेले विशेष कडाही पूजन और शोभा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं 01:30 बजे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री दंगल का शुभारंभ करेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. कसौली उपमंडल में मेले को लेकर स्थानीय अवकाश 11 अप्रैल को रहेगा. उधर, मेला कमेटी के अध्यक्ष और उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. शहर में हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा भी रहेगा. हाईवे भी मेले के दौरान सुचारू रूप से चलेगा. बैठक में विकास खंड अधिकारी सुभाष अत्रि, मदन मोहन मेहता, सुंदरम ठाकुर, बीना गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, मदन लाल शास्त्री समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

29वां मां भगवती जागरण: धर्मपुर में 29वां मां भगवती जागरण शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. जागरण में विशेष सहयोग देने वाले मनोज गुप्ता, विजय गुप्ता, राजपाल, अजय गरचा, महेश गुप्ता, सुलेश ने बताया कि जागरण में रायपुर रानी की गुरी बिन्नी एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेगी. झांकियां विशेष आकर्षण रहेगा.

ऐसे बनेंगे सेक्टर: पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने बताया कि धर्मपुर से पड़ाव तक सेक्टर एक, पड़ाव से स्कूल ग्राउंड सेक्टर दो, आईटीआआई रोड से मनसा माता मंदिर सेक्टर तीन और सुबाथू रोड-रेलवे स्टेशन सेक्टर चार में तबदील होगा. पुलिस गुमटी में पुलिस सहायता के लिए कक्ष बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग स्कूल ग्राउंड और सीआरपीएफ गेट से आगे खाली जगहों पर की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट मीटिंग: हिमाचल प्रदेश में अब विधायकों और मंत्रियों को खुद भरना होगा अपने वेतन पर टैक्स

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.